ट्रंप का पाकिस्तान प्रेम; मुनीर-शहबाज की जमकर की तारीफ, कहा- मैं अब PAK-अफगानिस्तान की जंग रोकूंगा

Edited By Updated: 26 Oct, 2025 10:20 PM

trump expresses his love for pakistan praises munir and shahbaz

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को बहुत जल्द सुलझा लेंगे।

इस्लामाबाद/कुआलालंपुरः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को बहुत जल्द सुलझा लेंगे। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को ‘‘महान व्यक्ति'' करार दिया। मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात की। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन दोनों को जानता हूं... पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों ही बहुत महान लोग हैं, और मुझे पता है कि हम इसे जल्द ही पूरा कर लेंगे। यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है।'' पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जब लड़ाई शुरू हुई तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने शांति स्थापित करने में सहायता करने में तुरंत रुचि व्यक्त की, हालांकि उस समय वह हमास और इजराइल के बीच बंधकों की अदला-बदली की देखरेख में व्यस्त थे। 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में अच्छा हूं, मैं शांति स्थापित करने में भी अच्छा हूं।'' इस बीच, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक संयुक्त निगरानी और निरीक्षण तंत्र स्थापित करने के लिए इस्तांबुल में दूसरे दौर की वार्ता की। हालांकि, इस्लामाबाद ने चेतावनी दी कि यदि वार्ता में आतंकवाद के बारे में उसकी मुख्य चिंता का समाधान नहीं हुआ तो युद्ध अब भी एक विकल्प है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!