ट्रंप ने दिखाई दरियादिली! 2020 के चुनाव नतीजों में धोखा करने वाले अधिकारी किए माफ, खुद को नहीं दी क्षमा

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 06:50 PM

trump grants pardons to giuliani meadows others linked to 2020 election

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने के प्रयासों में शामिल अपने सहयोगियों रुडी गिउलिआनी, मार्क मीडोज, सिडनी पॉवेल और जॉन ईस्टमैन को “पूर्ण और बिना शर्त माफी” दी। यह कदम राजनीतिक रूप से विवादित माना जा रहा है, जबकि व्हाइट...

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने के रिपब्लिकन समर्थकों के प्रयासों का समर्थन करने के आरोपी अपने पूर्व निजी वकील रुडी गिउलिआनी, पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज और अन्य को माफ कर दिया है। न्याय विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ट्रंप प्रशासन के क्षमादान मामलों से जुड़े अधिवक्ता एड मार्टिन ने आरोपियों को “पूर्ण और बिना शर्त” माफी दिए जाने से जुड़ी हस्ताक्षरित घोषणा सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

ये भी पढ़ेंः- ईरान-पाकिस्तान की कठोर कार्रवाई:एक ही दिन में जबरन निकाले 12000 से ज्यादा अफगान शरणार्थी, मदद करने वालों को दी सज़ा की चेतावनी

ये भी पढ़ेंः-  कांग्रेस नेता रिजाल का चौंकाने वाला दावा: राष्ट्रपति की समझदारी से बच गया नेपाल !  वर्ना मिट जाता देश का अस्तित्व और भारत का बढ़ जाता बोझ 

इसमें गिउलिआनी और मीडोज के साथ-साथ रूढ़िवादी वकील सिडनी पॉवेल और जॉन ईस्टमैन के नाम भी शामिल हैं। घोषणा में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह क्षमादान ट्रंप पर लागू नहीं होगा। राष्ट्रपति की ओर से दी जाने वाली माफी केवल संघीय अपराधों पर लागू होती है और किसी भी सहयोगी पर संघीय मामलों में आरोप नहीं लगाया गया था। ऐसे में इस कदम को 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास को फिर से लिखने के ट्रंप के ताजा प्रयासों के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें उन्हें डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इस घटनाक्रम पर व्हाइट हाउस (अमेरिका का राष्ट्रपति कार्यालय) की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!