US : व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, दो नेशनल गार्ड जवानों की मौत; एक संदिग्ध गिरफ्तार

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 09:51 AM

us two national guard soldiers killed in shooting near the white house

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में व्हाइट हाउस से थोड़ी ही दूरी पर बुधवार को हुई गोलीबारी में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मोरिसे ने सोशल...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डी.सी. में व्हाइट हाउस से थोड़ी ही दूरी पर बुधवार को हुई गोलीबारी में वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मोरिसे ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन फेडरल एजेंसियों के संपर्क में है और जांच जारी है।

कैसे हुई घटना?

गोलीबारी 17th और H स्ट्रीट NW के कोने पर हुई, जो व्हाइट हाउस से लगभग दो ब्लॉक दूर है। यह जगह फर्गट वेस्ट (Farragut West) मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास है। अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 2:20 बजे (ET) सक्रिय शूटर की सूचना मिली। डीसी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सीन सुरक्षित कर लिया गया है और एक संदिग्ध हिरासत में है। संदिग्ध भी गोली लगने से घायल हुआ है, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तीनों घायल अस्पताल ले जाए गए

DC Fire and Emergency Services के अधिकारी वीटो मैगियोलो ने बताया कि दोनों नेशनल गार्ड के जवान और गोली लगने से घायल संदिग्ध तीनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से एक अधिकारी को सिर में गोली लगी थी, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी रही और बाद में मौत हो गई।

इलाके में भारी सुरक्षा, कई एजेंसियां मौके पर

घटनास्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया।

मौके पर मौजूद एजेंसियां—

  • U.S. Secret Service

  • ATF (Alcohol, Tobacco, Firearms and Explosives)

  • डीसी पुलिस

  • Joint DC Task Force

  • नेशनल गार्ड के जवान

एक हेलीकॉप्टर नेशनल मॉल पर भी उतरा, जिससे स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।

ट्रंप का बयान: “हमलावर को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी”

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप, जो फ्लोरिडा में थैंक्सगिविंग मना रहे हैं, ने सोशल मीडिया पर एक बयान में चेतावनी दी कि जिस "जानवर" ने गार्ड्समैन को गोली मारी, उसे "बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।"

PunjabKesari
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "भगवान हमारे ग्रेट नेशनल गार्ड, और हमारी सभी मिलिट्री और लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें। ये सच में महान लोग हैं।" "मैं, यूनाइटेड स्टेट्स के प्रेसिडेंट के तौर पर, और प्रेसिडेंसी ऑफिस से जुड़ा हर कोई, आपके साथ हूं!"

नेशनल गार्ड की तैनाती पहले से विवाद में थी

पिछले कई महीनों से ट्रम्प प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में बढ़ते अपराध को काबू करने के लिए 8 राज्यों और DC के नेशनल गार्ड को तैनात किया हुआ था। सैनिक शहर के अलग-अलग हिस्सों, मेट्रो स्टेशनों, हाईवे चेकपॉइंट्स और सार्वजनिक जगहों पर गश्त कर रहे थे।कई सैनिकों को गैर-सुरक्षा काम जैसे कूड़ा उठाने और खेल आयोजनों की सुरक्षा में भी लगाया गया था। हाल ही में एक फेडरल जज ने इस तैनाती को अवैध बताया था, लेकिन आदेश को 21 दिनों के लिए रोक दिया गया था ताकि सरकार अपील कर सके।

राजनीतिक प्रतिक्रिया भी तेज

सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर ने कहा कि वह घटना पर नज़र रखे हुए हैं और पीड़ितों के लिए दुखी हैं। DC की मेयर म्यूरियल बाउजर की टीम ने कहा कि स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रख रहा है। मेयर बाउजर ने उसी सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया था कि वह अगला चुनाव नहीं लड़ेंगी।

जांच जारी, सुरक्षा और बढ़ाई गई

फिलहाल पुलिस संदिग्ध से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि— शूटिंग का मकसद क्या था, क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा थी और क्या हमलावर का कोई संगठन से संबंध था।

वहीं इस घटना के बाद व्हाइट हाउस और आसपास के इलाकों में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!