Ukraine-Russia War: रूस में 9/11 जैसा हमला ! विशाल इमारत से टकराया यूक्रेन का ड्रोन, Video देख दुनिया में मच गया तहलका

Edited By Updated: 26 Aug, 2024 01:48 PM

ukraine drone crashes russia s high rise building attack like 9 11

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक और बड़ी घटना ने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। यूक्रेन ने  रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक कर दिया है।...

मॉस्को: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक और बड़ी घटना ने वैश्विक स्तर पर हलचल मचा दी है। यूक्रेन ने  रूस में अमेरिका के 9/11 के आतंकी हमले जैसा अटैक कर दिया है। इस हमले में एक यूक्रेनी ड्रोन ने शहर की सबसे ऊंची इमारत से टकरा कर वहां दहशत फैला दी।  सेराटोव के वोल्गा स्काई आवासीय परिसर की 38 मंजिला इमारत को इस हमले में निशाना बनाया गया। ड्रोन की टक्कर से इमारत के बीच में एक बड़ा छेद बन गया और तुरंत ही आग की लपटें उठने लगीं। हैरानी की बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को  दुनिया में शांति संदेश  और दौरे के  2 दिन बाद ही यूक्रेन ने यह हमला कर दिया है।

 

JUST IN: 🇷🇺🇺🇦 Ukrainian drone crashes into high-rise building in Saratov, Russia. pic.twitter.com/dSeMRuIhnY

— BRICS News (@BRICSinfo) August 26, 2024

धमाका इतना जोरदार था कि पूरी इमारत हिल गई और सड़क पर मलबा फैल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत में आग और धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। वीडियो बनाने वाले शख्स की आवाज से उसका डर साफ झलक रहा है।  रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक महिला की हालत गंभीर है और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना ने स्थानीय निवासियों में दहशत पैदा कर दी है, और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

PunjabKesari

सेराटोव के अलावा, एंगेल्स शहर में भी एक ड्रोन हमले की घटना सामने आई है। यहां एक आवासीय इमारत की ऊपरी मंजिल को ड्रोन की टक्कर से भारी नुकसान हुआ है। एंगेल्स शहर रूसी सेना के लिए रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां बमवर्षक विमानों का अड्डा है। 2022 में रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से यूक्रेन ने इस क्षेत्र को कई बार निशाना बनाया है, लेकिन अब तक इस मिलिट्री बेस पर कोई बड़ी क्षति की सूचना नहीं है। सेराटोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने बताया कि रूसी रक्षा प्रणालियों ने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए 20 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, गिराए गए ड्रोन के मलबे ने सेराटोव और एंगेल्स के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वोल्गा स्काई इमारत पर हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

 घटना को लेकर न तो रूस और न ही यूक्रेन ने आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी की है। दोनों देशों ने आम नागरिकों को निशाना बनाने से इनकार किया है, लेकिन इस हमले ने रूस-यूक्रेन युद्ध के और भी भयानक मोड़ की आशंका को जन्म दे दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस घटना पर नज़र बनाए हुए है, और इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ने की संभावना है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!