Edited By Pardeep,Updated: 03 Sep, 2025 01:42 AM

अमेरिका ने मंगलवार को दक्षिण कैरेबियन समुद्र में ड्रग्स ले जा रही एक संदिग्ध नाव पर घातक हमला किया। अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने जानकारी दी कि यह नाव वेनेज़ुएला से रवाना हुई थी और इसे एक नामित 'नार्को-आतंकी संगठन' (Narco-Terrorist Organization)...
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका ने मंगलवार को दक्षिण कैरेबियन समुद्र में ड्रग्स ले जा रही एक संदिग्ध नाव पर घातक हमला किया। अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो ने जानकारी दी कि यह नाव वेनेज़ुएला से रवाना हुई थी और इसे एक नामित 'नार्को-आतंकी संगठन' (Narco-Terrorist Organization) चला रहा था।
ट्रंप और रुबियो का बयान
-
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा:“अभी कुछ ही मिनट पहले, अमेरिकी सेना ने एक ड्रग्स से भरी नाव को निशाना बनाकर हमला किया। यह नाव वेनेज़ुएला से आ रही थी।”
-
सीनेटर मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया पर बताया:"आज अमेरिकी सेना ने एक नार्को-टेररिस्ट संगठन द्वारा संचालित नाव पर घातक हमला किया, जो वेनेज़ुएला से चली थी और दक्षिण कैरेबियन क्षेत्र में पकड़ी गई।"
यह कार्रवाई क्यों अहम है?
-
यह हमला ड्रग माफियाओं और आतंकी संगठनों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन की कड़ी कार्रवाई का संकेत देता है।
-
अमेरिका पहले ही कई ड्रग कार्टेलों को आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है।
-
यह घटना कैरेबियन क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य मौजूदगी को लेकर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के गुस्से को और भड़का सकती है।
क्षेत्रीय तनाव बढ़ने की आशंका
वेनेज़ुएला पर पहले से अमेरिका का आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बना हुआ है। अब इस प्रकार की सैन्य कार्रवाई से क्षेत्र में तनाव और बढ़ सकता है, खासकर वेनेज़ुएला और पड़ोसी देशों के बीच।
मार्को रुबियो की कूटनीतिक यात्रा
इस हमले के बीच सीनेटर रुबियो मेक्सिको और इक्वाडोर की राजनयिक यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। माना जा रहा है कि यह दौरा दक्षिण अमेरिका में अमेरिका की ड्रग्स और सुरक्षा नीति को लेकर अहम चर्चा का हिस्सा है।