'रब ने बना दी जोड़ी'...साढ़े 3 फुट के जैक को मिली जीवनसंगिनी, शादी में उमड़ा पूरा शहर

Edited By Updated: 17 Feb, 2023 09:08 AM

jack of three and a half feet got his life partner

शादी कर घर बसाना हर किसी का सपना होता है लेकिन कद छोटा हो तो उसके लिए लड़की मिलना मुश्किल हो जाता है। आर.एस. पुरा के गांव खम्बे निवासी साढ़े 3 फुट के जैक को देखकर सब ऐसा कहते थे

जम्मू (मुकेश): शादी कर घर बसाना हर किसी का सपना होता है लेकिन कद छोटा हो तो उसके लिए लड़की मिलना मुश्किल हो जाता है। आर.एस. पुरा के गांव खम्बे निवासी साढ़े 3 फुट के जैक को देखकर सब ऐसा कहते थे, लेकिन कहा जाता है कि जोड़ियां रब बनाता है।

 

जैक की शादी बिश्नाह के दड़प निवासी वाली प्रिया के साथ हो गई। उसकी भी लम्बाई साढ़े 3 फुट है। यह अनोखी शादी थी जिसे देखने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। रिसेप्शन पार्टी में दुल्हा-दुल्हन नाच रहे थे। कोई उन पर नोट वार रहा था तो कोई संग नाच रहा था। हर कोई इस जोड़ी के साथ सैल्फी लेने के लिए आतुर था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!