Edited By Anil dev,Updated: 07 Dec, 2022 11:31 AM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कैब ड्राइवर ने एक पर्यटक का दस लाख रुपए का सोना लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। इस कैब ड्राइवर ने हैदराबाद के एक पर्यटक को उसका खोया हुआ 10 लाख रुपये का सोना वापस किया है।
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कैब ड्राइवर ने एक पर्यटक का दस लाख रुपए का सोना लौटा कर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। इस कैब ड्राइवर ने हैदराबाद के एक पर्यटक को उसका खोया हुआ 10 लाख रुपये का सोना वापस किया है।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम इलाके में एक ड्राइवर ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटा दिया। एक मीडिया रिपोर्ट में टैक्सी स्टैंड मोवर पहलगाम के अध्यक्ष अब्दुल रशीद वानी के हवाले से बताया कि टवेरा चालक आकाश फारूक वानी ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया है।
उन्होंने कहा कि पर्यटक ने पहले ही स्टैंड को सूचित कर दिया था कि वह वाहन में सोना भूल गया है। जब हमने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपने वाहन की तलाशी ली और सोना पाया और उसे पर्यटक को लौटा दिया। उन्होंने कहा कि हैदराबाद का पर्यटक श्रीनगर हवाईअड्डे से सोना लेने आया था। इस दौरान पर्यटकों ने चालक का खोया हुआ सोना लौटाने के लिए आभार व्यक्त किया।