मनोज सिन्हा बोले- PAK के कब्जे वाला कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा, कोई ताकत उसे हमसे अलग नहीं कर सकती

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Mar, 2023 04:15 PM

pak occupied kashmir is an integral part of india manoj sinha

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (POJK) से आए लोगों से खुद को शरणार्थी नहीं मानने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रशासन कदम उठाएगा

श्रीनगर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर (POJK) से आए लोगों से खुद को शरणार्थी नहीं मानने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए प्रशासन कदम उठाएगा क्योंकि उनके अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि POJK भारत का अभिन्न हिस्सा है तथा ‘अखंड भारत' का सपना आने वाले समय में सच साबित होगा।

 

जम्मू के बाहरी क्षेत्र भौर में विस्थापितों के लिए विशेष शिविर का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आप इस देश के नागरिक हैं और धरती पुत्र हैं। आप अखंड भारत के गौरवशाली नागरिक हैं और आपको जम्मू कश्मीर एवं देश के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आना चाहिए। POJK को कब्जे में लेने के पक्ष में लगाये जा रहे नारों के बीच सिन्हा ने कहा कि पीओजेके भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। धरती पर कोई भी ताकत उसे हमसे अलग नहीं कर सकती और मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हमारे पुरखों ने ‘अखंड भारत' का जो सपना देखा था, एक दिन वह हकीकत बनकर रहेगा।''

 

उन्होंने कहा कि विस्थापित लोगों को मुख्यधारा में लाए बगैर ‘नए जम्मू कश्मीर' का विकास अधूरा है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध हैं ताकि वे अपनी सच्ची क्षमता को को पहचान सकें और राष्ट्र-निर्माण में योगदान कर सकें।'' उन्होंने कहा कि विस्थापित परिवारों की कॉलोनियों को नियमित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। उनके अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करना तथा युवाओं की अकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उपयुक्त माहौल बनाना हमारी जिम्मेदारी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!