जम्मू कश्मीर: SSRB ने 2300 सरकारी पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची को दी मंजूरी

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Feb, 2023 04:04 PM

ssrb approves list of selected candidates for 2300 government posts

जम्मू कश्मीर सेवा चयन एवं भर्ती बोर्ड (SSRB) ने सरकारी पदों के लिए 2300 से अधिक सफल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया है

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सेवा चयन एवं भर्ती बोर्ड (SSRB) ने सरकारी पदों के लिए 2300 से अधिक सफल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया है, जिससे स्वास्थ्य समेत विभिन्न विभागों में कर्मियों की कमी दूर होगी। SSRB राजेश शर्मा ने बताया, ‘‘विभिन्न विभागों द्वारा कनिष्ठ सहायक पदों के लिए जो अनुशंसा भेजी गयी थी, उसके लिए हमने 1534 उम्मीदवारों की सूची तैयार की है। इस आशय की अधिसूचना शीघ्र ही जारी की जाएगी।''

 

शर्मा ने बताया कि इसके अलावा बोर्ड ने कनिष्ठ स्टाफ नर्स के 582 पदों और एएनएम/स्वास्थ्य कर्मियों के 202 पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची को भी अंतिम रूप दिया है। उन्होंने कहा कि इन सूचियों को गुरुवार को बोर्ड की 220वीं बैठक में मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि सूची को अंतिम रूप देने में कुछ देरी हुई, क्योंकि कुछ उम्मीदवार अदालत चले गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘अदालती आदेश हाल ही में आये और हमने तब से प्रक्रिया तेजी से पूरी की है।''

 

जम्मू-कश्मीर में आगामी भर्तियों के बारे में बारे में शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता के 1390 पदों, वित्त लेखा सहायक के 1972 पदों और पंचायत सचिवों के 1395 पदों के लिए इस साल मार्च एवं अप्रैल में परीक्षाएं होंगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!