Edited By Parveen Kumar,Updated: 12 Jan, 2026 08:42 PM

महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए चलाई जा रही ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने इस योजना की अगली किस्त पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, यह किस्त 14 जनवरी को जारी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही आयोग ने हस्तक्षेप...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में महिलाओं के लिए चलाई जा रही ‘लाडकी बहिन’ योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने इस योजना की अगली किस्त पर रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक, यह किस्त 14 जनवरी को जारी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही आयोग ने हस्तक्षेप करते हुए भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दे दिया।
चुनाव आयोग का यह फैसला राज्य में चुनावी प्रक्रिया और आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए लिया गया माना जा रहा है। फिलहाल किस्त रोके जाने के बाद योजना से जुड़ी महिलाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अब सभी की नजर इस बात पर टिकी है कि आयोग की ओर से आगे क्या निर्देश आते हैं और किस्त दोबारा कब जारी की जाएगी।