ED अपनी ड्यूटी कर रही है, कोई मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Edited By Updated: 17 Jan, 2024 10:05 PM

ed is doing its duty no chief minister is above the law cp radhakrishnan

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के समन के खिलाफ प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में प्रदेश के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसी अपना कर्तव्य निभा रही है और मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी को सही जवाब देना चाहिए।

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के समन के खिलाफ प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में प्रदेश के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसी अपना कर्तव्य निभा रही है और मुख्यमंत्री को जांच एजेंसी को सही जवाब देना चाहिए। 

आईसीएफएआई विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने जोर दिया कि कोई भी मुख्यमंत्री कानून से ऊपर नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी ने 13 जनवरी को सोरेन को एक पत्र भेजकर कथित भूमि घोटाले से संबंधित धन शोधन मामले में 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। 

इस पर सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बताया कि उनका बयान 20 जनवरी को दर्ज किया जा सकता है। बीस जनवरी को कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था की स्थिति क्यों प्रभावित होगी। ईडी बस अपना कर्तव्य निभा रही है। एजेंसी को उचित जवाब देना मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।'' 

ईडी के समन को लेकर जनता में कथित गुस्से के बारे में राज्यपाल ने सवाल किया, ‘‘जनता को नाराज क्यों होना चाहिए। यदि आप नेता बनना चाहते हैं, तो आपको जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।'' मंगलवार को झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से कहा था कि ईडी की कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!