Edited By PTI News Agency,Updated: 05 Jul, 2022 06:46 PM

मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं।
फिल्म “कांटे” और “शूटआउट एट लोखंडवाला” के लिए प्रसिद्ध गुप्ता ने ट्विटर पर अपनी जांच रिपोर्ट साझा की।
लेखक-निर्देशक ने ट्विटर पर लिखा, “कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। ठीक महसूस कर रहा हूं। मुझमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। कुछ दिनों के लिए केवल किताबें और चाय के साथ रहूंगा।”
ट्विटर पर हालचाल पूछने वाले अपने एक दोस्त को जवाब में गुप्ता (55) ने कहा कि उन्होंने कोरोना-रोधी टीके की एहतियात खुराक भी ली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,086 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।