रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 81.62 प्रति डॉलर पर

Edited By Updated: 04 Oct, 2022 09:12 PM

pti maharashtra story

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की भारी लिवाली और डॉलर सूचकांक में गिरावट से अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया मंगलवार को 20 पैसे चढ़कर 81.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबई, चार अक्टूबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की भारी लिवाली और डॉलर सूचकांक में गिरावट से अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया मंगलवार को 20 पैसे चढ़कर 81.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये में मजबूती को सीमित कर दिया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.66 प्रति डॉलर पर खुला और कारोबार के दौरान 81.36 के उच्चतम स्तर तक गया और 81.66 के निचले स्तर तक आया।
अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की मजबूती के साथ 81.62 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 81.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष-शोध विश्लेषक जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशकों की लिवाली से रुपये में मजबूती आई। हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि उत्साह को कम कर सकती है क्योंकि तेल उत्पादक देश ओपेक मंदी के कारण गिरती मांग के बीच उत्पादन में कटौती की घोषणा कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आगे चलकर रुपया के 81.00 से 81.80 प्रति डॉलर के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की वृद्धि के बाद रुपया अपने सबसे निचले स्तर से उबर गया। अमेरिका के विनिर्माण आंकड़ों के अनुमान से नीचे रहने के चलते डॉलर भी अपने उच्चस्तर से फिसल गया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आर्थिक नीतियों में बदलाव के मद्देनजर निवेशक सतर्क बने हुए हैं जिससे प्रमुख मुद्राओं में अस्थिरता बनी हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 81.20 से 82.05 के दायरे में कारोबार करता हुआ दिख सकता है।’’
बीएसई सेंसेक्स 1,276.66 अंक या 2.25 प्रतिशत उछलकर 58,065.47 और एनएसई निफ्टी 386.95 अंक की तेजी के साथ 17,274.30 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.49 प्रतिशत गिरकर 111.20 पर आ गया।
इसके अलावा वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.82 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.59 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 1,344.63 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर ख़रीदे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!