Edited By PTI News Agency,Updated: 01 Feb, 2023 12:47 AM

मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम रेलवे के 57 वर्षीय मुख्य लोको निरीक्षक ने मुंबई के विले पार्ले स्टेशन पर लोकल ट्रेन के सामने कूदने के बाद पटरी पर लेटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह...
मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) पश्चिम रेलवे के 57 वर्षीय मुख्य लोको निरीक्षक ने मुंबई के विले पार्ले स्टेशन पर लोकल ट्रेन के सामने कूदने के बाद पटरी पर लेटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को हुई यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मृतक राकेश कुमार गौड़ के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।