RTI की रिपोर्ट के अनुसार: केदारनाथ में इस साल की यात्रा में उत्पन्न हुआ 17.6 मीट्रिक टन कचरा

Edited By Updated: 29 Aug, 2025 06:12 PM

17 6 metric tonnes of waste generated during this year s kedarnath yatra rti

केदारनाथ धाम में चालू यात्रा के शुरुआती तीन महीनों में ही जितना कचरा उत्पन्न हुआ है, वह 2022 के कचरे की मात्रा को पार कर चुका है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार इस कचरे का बड़ा हिस्सा बिना शोधित किए आधार शिविर के पास डाला गया है।

नेशनल डेस्क: केदारनाथ धाम में चालू यात्रा के शुरुआती तीन महीनों में ही जितना कचरा उत्पन्न हुआ है, वह 2022 के कचरे की मात्रा को पार कर चुका है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार इस कचरे का बड़ा हिस्सा बिना शोधित किए आधार शिविर के पास डाला गया है। पर्यावरणविद अमित गुप्ता द्वारा दायर एक RTI आवेदन के जवाब में नगर पंचायत केदारनाथ ने बताया कि मई से जुलाई 2025 के बीच इस हिमालयी धाम में कुल 17.6 मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न हुआ। इसमें से केवल 7.1 मीट्रिक टन का पुनर्चक्रण हो सका जबकि 10.5 मीट्रिक टन कचरा बिना शोधन के फेंक दिया गया। आंकड़ों के अनुसार मई में 8.4 मीट्रिक टन, जून में 5.6 मीट्रिक टन और जुलाई में 3.6 मीट्रिक टन कचरा पैदा हुआ। इन महीनों में क्रमश: 3.2, 2.4 और 1.5 मीट्रिक टन कचरे का ही प्रसंस्करण हुआ। शेष कचरे को आधार शिविर के पास बनाए गए नए ‘लैंडफिल' स्थल पर डाला गया जिसकी क्षमता 1,500 फुट है।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर आपत्तिजनक बयान पर ओवैसी ने किया विरोध, कहा- आलोचना करें, लेकिन मर्यादा न लांघें

 

आंकड़ों के अनुसार 2022 में केदारनाथ में 13.85 मीट्रिक टन कचरा उत्पन्न हुआ। गुप्ता को पहले मिले आरटीआई जवाबों से पता चला था कि 2022 से 2024 के बीच धाम में कुल 72.53 मीट्रिक टन कचरा पैदा हुआ, जिसमें से केवल 32 प्रतिशत का शोधन हो सका और शेष 68 प्रतिशत बिना शोधन के फेंक दिया गया। इन तीन वर्षों में केदारनाथ में 49.18 मीट्रिक टन जैविक और 23.35 मीट्रिक टन अजैविक कचरा जमा हुआ। इसके बावजूद न तो कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज हुई और न ही किसी पर जुर्माना लगाया गया। गुप्ता ने कहा, ‘‘केदारनाथ में समुचित कचरा शोधन सुविधा नहीं है, जिसके कारण भारी मात्रा में कचरा सीधे लैंडफिल में डाला जा रहा है। एकल-उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध का सख्ती से पालन कराने की आवश्यकता है।''

ये भी पढ़ें- Vaishno Devi Landslide: परिवारवालों से किया वादा जल्द आएंगे घर लेकिन घर पहुंचे शव, चंद मिनटों में मातम में बदलीं खुशियां

 

समुद्रतल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर चार धाम यात्रा के सबसे प्रमुख स्थलों में एक है। यह हर साल अप्रैल या मई में खुलता है और बर्फबारी के कारण अक्टूबर या नवंबर में बंद कर दिया जाता है। इस वर्ष जुलाई के अंत तक 14 लाख से अधिक श्रद्धालु धाम पहुंच चुके हैं, जो चार धाम स्थलों में सर्वाधिक है। यह तीर्थयात्रा स्थानीय अर्थव्यवस्था का भी बड़ा सहारा है। वर्ष 2025 की यात्रा के शुरुआती 48 दिनों में परिवहन, आतिथ्य, घोड़े-खच्चर और हेलीकॉप्टर सेवाओं से करीब 300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!