19 लोगों की मौत... सामने आया जयपुर दर्दनाक हादसे का VIDEO, पहले बाइक को रौंदा, फिर...

Edited By Updated: 03 Nov, 2025 06:30 PM

19 people died  video of the tragic accident in jaipur surfaced

जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। नशे में धुत एक डंपर चालक ने बेकाबू रफ्तार में पहले एक बाइक को रौंदा और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व अन्य वाहनों को कुचलता चला गया। यह भयावह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे...

नेशनल डेस्क: जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर दिया। नशे में धुत एक डंपर चालक ने बेकाबू रफ्तार में पहले एक बाइक को रौंदा और फिर सड़क पर मौजूद लोगों व अन्य वाहनों को कुचलता चला गया। यह भयावह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें साफ दिख रहा है कि डंपर लगातार लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रहा है।

हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई शव डंपर के नीचे फंस गए। पुलिस ने बताया कि अब तक 19 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कांवटिया अस्पताल और एसएमएस ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने कई की हालत नाजुक बताई है।

जयपुर में भीषण सड़क हादसा।
हादसे में 10 लोंगो की मौत की आशंका।
अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर।
टक्कर के बाद डंपर तीन गाड़ियों पर पलट गया।
आधा दर्जन से ज़्यादा गाड़ियों की हुई जोरदार भिड़ंत।#Accident #CCTV #Jaipur #Rajasthan pic.twitter.com/U3S0524sDp

— Naresh Parmar (@nareshsinh_007) November 3, 2025

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद सड़क पर वाहनों और मलबे का ढेर लग गया था। कई बाइकें डंपर के नीचे फंसी थीं, जिन्हें निकालने में घंटों लग गए। स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया।

अस्पतालों में कोहराम मचा हुआ है। ट्रॉमा सेंटर के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि रिश्तेदार उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताते हुए कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा और सुरेश सिंह रावत को तुरंत अस्पताल भेजा। दोनों मंत्रियों ने घायलों से मुलाकात कर डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। ट्रॉमा सेंटर के नोडल अधिकारी बी.एल. यादव ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को कांवटिया अस्पताल शिफ्ट किया गया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!