Edited By Mehak,Updated: 07 Sep, 2025 05:03 PM

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी 19 साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के तुरंत बाद थाने जाकर खुद सरेंडर भी कर दिया। घटना खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर की है। आरोपी गयूर नाम का व्यक्ति अपनी...
नेशनल डेस्क : यूपी के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी 19 साल की बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के तुरंत बाद थाने जाकर खुद सरेंडर भी कर दिया।
क्या था पूरा मामला
घटना खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर की है। आरोपी गयूर नाम का व्यक्ति अपनी बेटी आरजू से नाराज था। पुलिस के अनुसार, रिश्तेदारों ने उसकी बेटी का रिश्ता देवबंद में तय किया था, लेकिन आरजू इस शादी के लिए तैयार नहीं थी। पिता को शक था कि उसकी बेटी किसी अन्य युवक से संबंध में है, इसी गुस्से में उसने चारपाई पर सो रही अपनी बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी।
पिता ने थाने जाकर किया जुर्म कबूल
वारदात को अंजाम देने के बाद गयूर सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताई। उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या की जिम्मेदारी ली।
पुलिस की कार्रवाई
इस पूरी घटना पर सीओ सिटी सिद्धार्थ के. मिश्रा ने बताया कि खालापार थाना क्षेत्र के किदवई नगर में एक पिता ने अपनी ही बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी खुद थाने पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी देते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।