Edited By Pardeep,Updated: 03 Apr, 2022 10:13 PM

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के नौपोरा लिटर इलाके में रविवार शाम अज्ञात हमलावरों...
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के नौपोरा लिटर इलाके में रविवार शाम अज्ञात हमलावरों ने पंजाब के दो मजदूरों पर गोली चलाई, जिससे वे घायल हो गए।
पुलिस ने जानकारी दी कि यह घटना शाम सात बजकर दस मिनट पर हुई, जब आतंकवादियों ने पंजाब के मजदूरों को लिटर इलाके में गोली मार दी। हादसे में दोनों मजदूर घायल हो गए। घायलों की पहचान पंजाब के पठानकोट निवासी धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह के रूप में की गई है। उन्हें इलाज के लिए पुलवामा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुरिंदर को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू करने कर दिया है। उसने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है।