एयरपोर्ट पर दिखा बिहार की लग्जरी पाॅलटिक्स का नज़ारा...जनता अस्पताल तक नहीं पहुंच पाती, नेताओं के लगी है हेलीकॉप्टरों की लंबी लाइन

Edited By Updated: 06 Nov, 2025 01:12 PM

2025 bihar assembly elections helicopters patna airport social media

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार तेज़ी पकड़ते ही पटना एयरपोर्ट पर कई हेलीकॉप्टरों की कतार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो बिहार में चुनावी खर्च और नेताओं की भव्य जीवनशैली पर सवाल उठाता दिख रहा है। कई लोग इसे इस गरीब राज्य...

नेशनल डेस्क:  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रचार तेज़ी पकड़ते ही पटना एयरपोर्ट पर कई हेलीकॉप्टरों की कतार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो बिहार में चुनावी खर्च और नेताओं की भव्य जीवनशैली पर सवाल उठाता दिख रहा है। कई लोग इसे इस गरीब राज्य के आम लोगों की समस्याओं के बीच किए जा रहे भारी खर्च के प्रतीक के रूप में देख रहे हैं।

वीडियो में जेपी नारायण एयरपोर्ट पर खड़े हेलीकॉप्टर दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें चुनावी रैलियों और प्रचार कार्यक्रमों में इस्तेमाल किया जाना था। इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तीखी टिप्पणियां की हैं। कई ने याद दिलाया कि इसी राज्य में लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, लेकिन नेताओं के लिए यही हेलीकॉप्टर चुनावी यात्रा में इस्तेमाल होते हैं।

एक यूजर ने लिखा, “यह भारत और बिहार की कड़वी हकीकत है। जब बाढ़ आती है और लोग मर रहे होते हैं, तब सेना या एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन चुनाव में वही हेलीकॉप्टर आम जनता की समस्याओं पर खर्च किया जाता है।”

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर चर्चा में नेताओं और आम लोगों के बीच जमीन और आसमान का फर्क साफ दिख रहा है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि नेता हमारे पैसे पर जीते हैं, खाते हैं और उसी पैसे पर यात्रा करते हैं, जबकि आम जनता को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिलतीं।

पटना एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टरों की कतार देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं और इसे “चुनावी भव्यता बनाम आम जनता की परेशानियां” का प्रतीक बताया। एक यूजर ने लिखा, “यदि कोई कहे कि भारत गरीब देश है, तो उसे सच में रीबूट की जरूरत है।”

बिहार में इस बार चुनाव दो चरणों में होंगे- 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। प्रमुख मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की महागठबंधन और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए के बीच है। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सूराज’ भी चुनावी मैदान में है।

इस चुनावी माहौल में हेलीकॉप्टरों की यह कतार सिर्फ प्रचार का हिस्सा नहीं, बल्कि राज्य की गरीबी और नेताओं के खर्चों के बीच का बड़ा विरोधाभास भी उजागर कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!