दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले, 89 और मरीजों की मौत

Edited By Updated: 28 Nov, 2020 10:20 PM

4 998 new cases of corona virus infection in delhi 89 more patients died

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गयी है जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। इस बीच राजधानी में रिकार्ड 69,051 नमूनों की जांच

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आये जिसके बाद संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। इस बीच राजधानी में रिकार्ड 69,051 नमूनों की जांच की गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 8,998 हो गई है। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ सात नवंबर से दिल्ली में मामले और संक्रमण दर में कमी आ रही है। आज 5000 से कम मामले सामने आए हैं और 89 लोगों की मौत हुई तथा संक्रमण दर 7.24 फीसदी है। उम्मीद है कि आगे भी आंकड़े कम होते जाएंगे। दिल्ली की जनता और दिल्ली की सरकार मिलकर संक्रमण की तीसरी लहर पर जीत हासिल करेगी। कृपया सभी एहतियात बरतते रहें।'' 
PunjabKesari
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में अब तक की सबसे कम संक्रमण दर 23 अक्टूबर को 6.98 फीसदी थी। शुक्रवार को यह दर 8.51 प्रतिशत जबकि बृहस्पतिवार को 8.65 प्रतिशत एवं बुधवार को 8.49 फीसदी थी। इसके अनुसार दिल्ली में कल 69,051 नमूनों की जांच की गई है जो एक रिकॉर्ड है। इनमें 33,147 आरटी—पीसीआर जांच और 35,904 त्वरित एंटीजन जांच शामिल है। बृहस्पतिवार को 64,455 नमूनों की जांच की गयी थी। राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक 8,593 मामले 11 नवंबर को सामने आए थे और और 18 नवंबर को कोविड—19 से सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हो गई थी। 
PunjabKesari
बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 5,61,742 हो गए हैं जिसमें से 5,16,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसमें कहा गया है कि राजधानी में उपचाराधीन मामलों की संख्या 36,578 है जो शुक्रवार को 38,181 थी। दिल्ली में निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या शनिवार को बढ़कर 5331 हो गई। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है दिल्ली के पास इस तरह की पर्याप्त व्यवस्था है कि कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने पर कुछ सप्ताह के भीतर शहर की पूरी जनता का टीकाकरण किया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!