Edited By Mehak,Updated: 10 Sep, 2025 02:51 PM

यूपी के बागपत जिले के टिकरी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पुलिस के अनुसार, मृतक...
नेशनल डेस्क : यूपी के बागपत जिले के टिकरी गांव में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया।
घटना के बारे में जानकारी
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान तेज कुमारी उर्फ माया (29 वर्ष) के रूप में हुई है। उनके साथ उनकी तीन बेटियां भी मृत पाई गईं: गुंजन (7 वर्ष) – सौतेली बेटी, कीतो (2 वर्ष), मीरा (4 महीने)। गुंजन महिला की सौतेली बेटी थी और उसका जन्मदिन 12 सितंबर को था। तेज कुमारी ने अपने बच्चों को पहले गला घोंटकर मार दिया और बाद में दुपट्टे से पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली।
पति ने की थी दो शादियां
तेज कुमारी के पति विकास की दो शादियां हुई हैं। पहली पत्नी से तलाक के बाद उन्होंने तेज कुमारी से शादी की थी। गुंजन पहली पत्नी की बेटी थी और बुआ के घर रहती थी। घटना के समय पति घर के बाहर पेड़ के नीचे सो रहा था। जब उसने कमरे का दरवाजा खोला और अंदर 4 शव पाए गए, तो उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
जांच में जुटी पुलिस
बड़ौत के क्षेत्राधिकारी विजय कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां तीनों बच्चों के शव चारपाई पर और तेज कुमारी को पंखे से लटकी हुई पाया गया। एसपी सूरज कुमार राय ने भी घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। तेज कुमारी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए शहर जाने की बात करती थी, जबकि पति इसके लिए तैयार नहीं था। आरोप है कि पति ने पत्नी से बातचीत भी बंद कर दी थी। इसी नाराज़गी के चलते तेज कुमारी ने यह भयावह कदम उठाया।
इलाके में सन्नाटा
इस घटना ने गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक और डर का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इस दुखद घटना से सदमे में हैं।