Edited By Mansa Devi,Updated: 20 Jan, 2026 03:22 PM

ऑनलाइन शादी के प्लेटफॉर्म पर साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठग ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को बड़ा और अमीर कारोबारी बताया और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को शादी का सपना दिखाया।
नेशनल डेस्क: ऑनलाइन शादी के प्लेटफॉर्म पर साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ठग ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर खुद को बड़ा और अमीर कारोबारी बताया और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को शादी का सपना दिखाया। हकीकत यह थी कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, लेकिन उसने खुद को अविवाहित बताया और अपनी पत्नी को बहन बताकर पेश किया। इस धोखाधड़ी में महिला से करीब 1.53 करोड़ रुपये ठग लिए गए।
तीन आरोपी गिरफ्तार
कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने शादी का झांसा देकर महिला से बड़ी रकम ऐंठी। पीड़िता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो आरोपी की बातों में आकर लंबे समय तक उसे पैसे देती रही।
दो साल पहले हुई थी पहचान
शिकायत के अनुसार, मार्च 2024 में पीड़िता की मुलाकात मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर विजय नाम के शख्स से हुई। बातचीत के दौरान विजय ने खुद को सफल बिजनेसमैन बताया और दावा किया कि उसके पास करोड़ों की संपत्ति है। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और आरोपी ने शादी का भरोसा दिलाया।
करोड़ों की संपत्ति का किया दावा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी विजय ने कहा था कि वह एक बड़ी कंपनी चलाता है और उसके पास करीब 715 करोड़ रुपये की संपत्ति है। भरोसा जीतने के लिए उसने महिला को अपने परिवार से भी मिलवाया। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को बहन बताकर पेश किया, जिससे किसी को शक न हो।
ऐसे फंसी महिला ठगी के जाल में
कुछ समय बाद विजय ने महिला से कहा कि उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है और वह आर्थिक परेशानी में है। उसने बिजनेस से जुड़ी समस्याओं का हवाला देकर महिला से मदद मांगी। आरोपी ने महिला को अपने नाम पर लोन लेने और दोस्तों से पैसे उधार मांगने के लिए कहा, साथ ही पूरी रकम जल्द लौटाने का वादा किया। भरोसा करके महिला ने अलग-अलग तरीकों से उसे करीब 1.5 करोड़ रुपये दे दिए।
शिकायत के बाद खुला राज
जब आरोपी ने पैसे लौटाने में टालमटोल शुरू की, तब पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। बाद में मामला आगे की जांच के लिए केंगेरी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया। जांच के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
शादी के नाम पर ठगी से कैसे बचें
किसी भी ऑनलाइन रिश्ते पर भरोसा करने से पहले सामने वाले की पहचान जरूर जांचें। आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य वैध पहचान पत्र देखने के बाद ही आगे बढ़ें।
- सिर्फ फोटो, वीडियो कॉल या WhatsApp प्रोफाइल के आधार पर किसी पर भरोसा न करें।
- अगर कोई व्यक्ति बार-बार शादी की तारीख टाल रहा है या अपनी निजी जानकारी छिपा रहा है, तो यह खतरे का संकेत हो सकता है।
- बैंक खाता फ्रीज होने, बिजनेस में नुकसान या टैक्स जैसी वजहें बताकर पैसे मांगना भी ठगी का तरीका हो सकता है।
- शादी से पहले किसी भी हाल में पैसे न दें और न ही लोन लेने जैसी बातों में फंसें।