Vande Bharat train: रेलवे का बड़ा तोहफा! पीएम मोदी काशी से 3 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरा शेड्यूल

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 01:37 PM

a big gift from the railways pm modi will flag off three new vande bharat train

वाराणसी के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से वाराणसी समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को...

नेशनल डेस्क: वाराणसी के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। इन ट्रेनों के शुरू होने से वाराणसी समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को तेज़ और आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी रात 7:30 बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। इसके साथ ही वे फिरोजपुर-दिल्ली और लखनऊ-सहारनपुर रूट पर चलने वाली दो अन्य वंदे भारत ट्रेनों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट और समय सारणी
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,
ट्रेन संख्या 26422 (वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस) सुबह 5:25 बजे वाराणसी कैंट स्टेशन से रवाना होगी।
यह ट्रेन निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी:
➤ विंध्याचल – सुबह 6:55 बजे
➤ प्रयागराज छिवकी – सुबह 8:00 बजे
➤ चित्रकूट – सुबह 10:05 बजे
➤ बांदा – सुबह 11:08 बजे
➤ महोबा – दोपहर 12:08 बजे
➤ खजुराहो – दोपहर 1:10 बजे पहुँचेगी
➤ ट्रेन संख्या 26421 (खजुराहो–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस) दोपहर 3:00 बजे खजुराहो से चलेगी।


यह ट्रेन निम्न स्टेशनों पर रुकेगी:
➤ महोबा – शाम 4:18 बजे
➤ बांदा – शाम 5:13 बजे
➤ चित्रकूट धाम – शाम 6:13 बजे
➤ प्रयागराज छिवकी – रात 8:20 बजे
➤ विंध्याचल – रात 9:10 बजे
➤ वाराणसी कैंट – रात 11:00 बजे पहुँचेगी


कब से चलेगी ट्रेन?
हालांकि ट्रेन के नियमित संचालन की तारीख और किराया विवरण अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन संभावना है कि उद्घाटन के कुछ ही दिनों के भीतर यह जानकारी साझा की जाएगी।

मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा
डीएम सत्येंद्र कुमार के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने के बाद वाराणसी में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन बिहार के लिए रवाना होंगे। इन नई ट्रेनों के शुरू होने से न केवल वाराणसी बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी तेज़, आधुनिक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!