दिल्ली में कांग्रेस सांसद के साथ मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई बड़ी वारदात, चेन छीन कर फरार हुए बदमाश

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 10:54 AM

a big incident happened with a congress mp during morning walk in delhi

दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है। कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन को आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान बदमाशों ने निशाना बनाया। यह घटना तब हुई जब सांसद नई दिल्ली इलाके में अपने आवास के पास टहल रही थीं।

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला कांग्रेस सांसद आर सुधा के साथ झपटमारी की वारदात हुई। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई लोकसभा क्षेत्र से सांसद आर सुधा जो तमिलनाडु भवन के पास सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।

चाणक्यपुरी इलाके में हुई घटना-

सांसद आर सुधा ने खुद को बचाने की कोशिश की, जिससे संघर्ष के दौरान उन्हें कई चोटें भी आई हैं। यह घटना चाणक्यपुरी इलाके में पोलैंड दूतावास के पास हुई, जो कि दिल्ली का एक पॉश और सुरक्षित माना जाने वाला इलाका है। इस वारदात के बाद से दिल्ली में आम लोगों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

गृहमंत्री को लिखा पत्र-

घटना के तुरंत बाद सांसद ने पुलिस को सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। इस बीच, सांसद आर सुधा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। उन्होंने गृहमंत्री से अपराधियों का पता लगाने और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की अपील की है।

AAP का दिल्ली सरकार पर निशाना

इस घटना पर विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक लंबा पोस्ट करते हुए दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए।

सौरभ भारद्वाज ने अपने पोस्ट में लिखा, "दिल्ली में ये कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतना आम हो गया है कि लोग अब FIR भी नहीं दर्ज करवाते। उन्हें पता कि उनका समय ही व्यर्थ होगा।" उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग यह बात अच्छी तरह जानते हैं कि पुलिस में FIR कराने से कुछ नहीं होने वाला, केवल समय की बर्बादी होगी

सौरभ भारद्वाज बोले-

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है। दिल्ली पुलिस में हजारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती। जो हैं भी वो VIP सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फंसाने में व्यस्त हैं। पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है। उनका आकलन काम से नहीं, राजनैतिक कार्यों से किया जाता है। उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती है।"

सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि "दिल्ली की महिलाएं अब मॉर्निंग वॉक पर चेन पहन कर नहीं निकलतीं। बहुत सावधान रहती हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर रखिये। ये तमिलनाडु से हैं, इसलिए इनको पुलिस व्यवस्था का अंदाजा नहीं होगा।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!