ब्यूटी के चक्कर में हुई खतरनाक बीमारी! मैनीक्योर कराने गई लड़की को हो गया यौन संचारित संक्रमण

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 01:53 PM

a girl who went to get a manicure got a herpes infection

पोर्टलैंड की 23 साल की लड़की के साथ हुआ चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक साधारण ब्यूटी ट्रीटमेंट, Acrylic Nail Manicure ने उस लड़की के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्या खड़ी कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून 2023 को वह पोर्टलैंड स्थित एक नेल सैलून में...

नेशनल डेस्क : पोर्टलैंड की 23 साल की लड़की के साथ हुआ चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक साधारण ब्यूटी ट्रीटमेंट, Acrylic Nail Manicure ने उस लड़की के लिए गंभीर स्वास्थ्य समस्या खड़ी कर दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1 जून 2023 को वह पोर्टलैंड स्थित एक नेल सैलून में ऐक्रेलिक नेल लगवाने गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों में उसकी दाहिनी तर्जनी उंगली (index finger) में सूजन और जलन होने लगी। बाद में यह पता चला कि उसे हर्पीज वायरस से संक्रमण हो गया है, जो आमतौर पर एक यौन संचारित संक्रमण (STI) के रूप में जाना जाता है।

क्या हुआ मैनीक्योर के बाद?

मैनीक्योर के कुछ घंटों बाद ही लड़की को अपनी उंगली में जलन और सूजन महसूस हुई। चार दिन बाद उसकी उंगली पर दर्दनाक फफोले (छाले) बन गए और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। डॉक्टर्स ने उसकी स्थिति को गंभीर मानते हुए तुरंत जांच की। जांच के दौरान उसकी उंगली से स्वैब और फफोलों से सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजा गया। टेस्ट में यह सामने आया कि उसे हर्पेटिक व्हाइटलो (Herpetic Whitlow) नामक संक्रमण हो गया है। यह संक्रमण Herpes Simplex Virus (HSV) के कारण होता है।

यह वायरस क्या होता है?

हर्पेटिक व्हाइटलो एक तरह का वायरल संक्रमण है, जो HSV-1 और HSV-2 वायरस से फैलता है।

  • HSV-1: आमतौर पर मुंह के पास छाले (oral herpes) पैदा करता है।
  • HSV-2: मुख्य रूप से जननांगों (genitals) में संक्रमण फैलाता है।

हालांकि, इस मामले में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि लड़की को कौन सा प्रकार (HSV-1 या HSV-2) हुआ है। लेकिन यह वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति की लार, जननांग द्रव या फिर दूषित उपकरणों के जरिए भी फैल सकता है। जैसे कि नेल सैलून में इस्तेमाल होने वाले उपकरण।

कैसे फैलता है यह संक्रमण?

  • संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने पर
  • उपयोग किए गए या साफ न किए गए नेल टूल्स से
  • दूषित मेडिकल या ब्यूटी उपकरणों के इस्तेमाल से

सैलून में इस्तेमाल किए गए उपकरण अगर ठीक से स्टरलाइज़ नहीं किए जाते हैं, तो ऐसे खतरनाक वायरस आसानी से शरीर में प्रवेश कर सकते हैं।

लक्षण क्या हैं?

  • उंगली में झुनझुनी और दर्द
  • नाखून के पास सूजन और लालिमा
  • छाले या फफोले बनना
  • बुखार और लिम्फ नोड्स में सूजन
  • संक्रमित हिस्से में जलन और कोमलता

यह संक्रमण अधिकतर एक ही उंगली पर असर करता है, लेकिन गंभीर मामलों में दूसरी उंगलियों तक भी फैल सकता है।

इसका इलाज क्या है?

इस वायरस का कोई स्थायी इलाज नहीं है, लेकिन इसका प्रबंधन किया जा सकता है।

  • डॉक्टर आमतौर पर मरीज की स्थिति देखकर एंटीवायरल दवाएं देते हैं।
  • अधिकतर मामलों में संक्रमण खुद-ब-खुद ठीक हो जाता है, लेकिन दवाएं रिकवरी को तेज कर सकती हैं।
  • संक्रमण के दौरान छालों को छूने या फोड़ने से बचना चाहिए क्योंकि इससे संक्रमण और फैल सकता है।

सावधानी जरूरी है

अगर आप नेल सैलून जाते हैं, तो इन बातों का खास ध्यान रखें:

  • सैलून साफ-सुथरा और प्रोफेशनल हो
  • टूल्स को आपके सामने सैनिटाइज किया जाए
  • अपने पर्सनल टूल्स का इस्तेमाल करें तो बेहतर
  • अगर कोई घाव या कट है तो सैलून जाना टालें


 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!