Edited By Pardeep,Updated: 13 Nov, 2025 12:46 AM

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अब जल्द ही एस.एस. राजामौली की नई फिल्म ‘ग्लोब ट्रोटर’ में नज़र आने वाली हैं। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनकी यह फिल्म एक इंटरनेशनल ऐक्शन-एडवेंचर प्रोजेक्ट बताई जा...
नेशनल डेस्कः बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अब जल्द ही एस.एस. राजामौली की नई फिल्म ‘ग्लोब ट्रोटर’ में नज़र आने वाली हैं। साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ उनकी यह फिल्म एक इंटरनेशनल ऐक्शन-एडवेंचर प्रोजेक्ट बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा भारत, अफ्रीका और यूरोप में फिल्माया जाएगा।
प्रियंका के इस रिटर्न को लेकर उनके फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, क्योंकि उन्होंने आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘जय गंगाजल’ (2016) में काम किया था। इसके बाद वह पूरी तरह हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहीं — Quantico, Baywatch, The Matrix Resurrections और Citadel जैसी फिल्मों और सीरीज़ से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई।
650 करोड़ रुपये की नेटवर्थ!
नवीनतम रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग ₹650 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही वह भारत की तीसरी सबसे अमीर अभिनेत्री बन गई हैं। उनसे आगे सिर्फ जूही चावला और ऐश्वर्या राय बच्चन हैं।
कमाई के मामले में प्रियंका ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, करीना कपूर, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा जैसी टॉप एक्ट्रेसेस को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ दो दशकों में हासिल किया है — 2002 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद उन्होंने Andaaz (2003) से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
फिल्में और फीस
प्रियंका अब भारत की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं। ‘ग्लोब ट्रोटर’ के लिए उन्होंने करीब ₹30 करोड़ फीस ली है। हॉलीवुड सीरीज़ ‘Citadel’ से उन्हें $5 मिलियन (लगभग ₹41 करोड़) की कमाई हुई थी। हर ब्रांड एंडोर्समेंट से वह ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक चार्ज करती हैं।
बिजनेस क्वीन भी हैं प्रियंका
एक्ट्रेस के अलावा प्रियंका एक सफल उद्यमी (Entrepreneur) भी हैं। उन्होंने 2021 में अपना हेयर केयर ब्रांड “Anomaly” लॉन्च किया था, जो अमेरिका और भारत दोनों जगहों पर सुपरहिट रहा। इसके अलावा उन्होंने “Bumble” डेटिंग ऐप, Perfect Moment फैशन ब्रांड और कई फूड एंड बेवरेज वेंचर्स में निवेश किया है। हाल ही में उन्होंने लॉस एंजिल्स में ‘Sona Home’ नाम से लक्ज़री होम डेकोर लाइन भी शुरू की।
पति निक जोनस के साथ लक्ज़री लाइफ
प्रियंका और उनके पति निक जोनस की संयुक्त संपत्ति ₹1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। निक जोनस की नेटवर्थ करीब ₹670 करोड़ आंकी गई है। दोनों लॉस एंजिल्स में ₹170 करोड़ के आलीशान विला में रहते हैं, जिसमें एक प्राइवेट थिएटर, इन्फिनिटी पूल और स्पा-सुइट शामिल है। उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज मायबैक, पोर्श केयेन और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज जैसी लग्जरी कारें हैं।