Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Jan, 2026 10:13 PM

बेंगलुरु के एक सिनेमा हॉल से सामने आई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। शहर के मडिवाला थाना क्षेत्र स्थित संध्या सिनेमा थिएटर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खुलासा हुआ कि एक नाबालिग लड़का महिला वॉशरूम में छिपकर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो...
नेशनल डेस्क: बेंगलुरु के एक सिनेमा हॉल से सामने आई घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। शहर के मडिवाला थाना क्षेत्र स्थित संध्या सिनेमा थिएटर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब खुलासा हुआ कि एक नाबालिग लड़का महिला वॉशरूम में छिपकर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। जैसे ही महिलाओं को इसकी भनक लगी, थिएटर परिसर में हंगामा शुरू हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
यह घटना 4 जनवरी 2026 की रात करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। गुस्साई महिलाओं ने तुरंत ‘नम्मा 112’ इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि थिएटर में महिलाओं की निजता से जुड़ी गंभीर गड़बड़ी हो रही है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंची।
पुलिस का त्वरित एक्शन, हालात काबू में
सूचना के बाद होयसाला पेट्रोल वाहन और मडिवाला पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत संध्या सिनेमा पहुंची। उस समय थिएटर में भारी भीड़ जमा हो चुकी थी और महिलाओं का गुस्सा साफ नजर आ रहा था। पुलिस ने सबसे पहले स्थिति को संभाला और समझाइश के जरिए हालात को बिगड़ने से रोका। समय रहते पुलिस के पहुंचने से बड़ा बवाल टल गया।
महिला वॉशरूम में वीडियो बनाने का आरोप
पुलिस को महिलाओं ने बताया कि एक नाबालिग लड़का कथित तौर पर महिला वॉशरूम में मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। महिलाओं का कहना था कि यह उनकी निजता और सम्मान पर सीधा हमला है। आरोपी को रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद महिला दर्शकों ने घेर लिया, जिससे थिएटर परिसर में आक्रोश फैल गया।
नाबालिग को भीड़ से निकालकर संरक्षण में लिया गया
हालात को देखते हुए पुलिस ने पहले नाबालिग आरोपी को सुरक्षित तरीके से भीड़ से बाहर निकाला। उसे ‘जुवेनाइल इन कॉन्फ्लिक्ट विद लॉ’ मानते हुए कानूनी प्रक्रिया के तहत संरक्षण में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने महिलाओं को शांत किया और धीरे-धीरे भीड़ को तितर-बितर कर कानून-व्यवस्था बहाल की।
एक अन्य संदिग्ध से भी पूछताछ
इस मामले में पुलिस ने नाबालिग के साथ एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच की जा रही है कि क्या यह घटना किसी साजिश का हिस्सा थी और दोनों के बीच कोई साठगांठ थी या नहीं। फिलहाल दूसरे संदिग्ध की भूमिका स्पष्ट नहीं हो पाई है।
मोबाइल जब्त, फॉरेंसिक जांच शुरू
महिला दर्शकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नाबालिग का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। मोबाइल में मौजूद डेटा की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई वीडियो रिकॉर्ड हुआ है या नहीं। यदि आपत्तिजनक सामग्री मिली, तो मामला और गंभीर हो सकता है।
थिएटर प्रबंधन भी जांच के घेरे में
घटना के बाद संध्या सिनेमा थिएटर के प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जांच कर रही है कि थिएटर की सुरक्षा व्यवस्था कैसी थी और महिला वॉशरूम में ऐसी घटना कैसे हो गई। सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड और निगरानी व्यवस्था की भी जांच की जा रही है। लापरवाही सामने आने पर प्रबंधन पर भी कार्रवाई हो सकती है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस को शक है कि इस मामले में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने साफ किया है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और महिलाओं की सुरक्षा से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा।