Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Jun, 2025 12:04 PM

सोमवार सुबह नैनीताल की ओर जा रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुका तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। यह हादसा शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में हुआ।
नेशनल डेस्क. सोमवार सुबह नैनीताल की ओर जा रहे एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ, जब लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुका तिराहे के पास कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। यह हादसा शाहजहांपुर जिले के रोजा थाना क्षेत्र में हुआ।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि कार लखनऊ की ओर से आ रही थी और इसमें एक ही परिवार के छह लोग सवार थे, जो गोरखपुर से नैनीताल घूमने जा रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
इस भीषण टक्कर में सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर पहुंचाया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जिनमें 35 वर्षीय शिवम पांडे, उनका दो साल का बेटा माधवन, और 42 वर्षीय श्वेता द्विवेदी शामिल हैं। बाकी तीन घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि कार चलाते समय ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।