Srinagar: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, सांसद संजय सिंह को लिया गया हिरासत में

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 02:17 PM

aap mla mehraj malik arrest psa row sanjay singh imran hussain detained

डोडा से AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर लगे PSA को लेकर सियासी विवाद गहरा गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले AAP सांसद संजय सिंह और विधायक इमरान हुसैन को श्रीनगर में हिरासत में ले लिया गया। पार्टी ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया...

नेशनल डेस्क : डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन को पुलिस ने श्रीनगर के सर्किट हाउस में ही हिरासत में ले लिया।

दोनों नेता मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रेस वार्ता की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुदस्सिर अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने से रोकना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने सरकार पर विपक्षी आवाज़ों को दबाने का आरोप भी लगाया।

फिलहाल श्रीनगर प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कदम एहतियाती सुरक्षा के तहत उठाया गया है। मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उस पर लागू PSA को लेकर अब यह मामला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गर्माता जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!