AAP ने जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर कसा तंज, कहा- देखो ‘चार इंजन वाले मॉडल' का ‘‘कमाल'

Edited By Updated: 29 Jul, 2025 06:46 PM

aap took a dig at delhi government over waterlogging

आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दिल्ली में जलभराव को लेकर आलोचना की और तंज कसते हुए इसे ‘चार इंजन वाले मॉडल' का ‘‘कमाल' बताया। जखीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक, सफदरजंग अस्पताल से लेकर एलएनजेपी...

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की दिल्ली में जलभराव को लेकर आलोचना की और तंज कसते हुए इसे ‘चार इंजन वाले मॉडल' का ‘‘कमाल'' बताया। जखीरा अंडरपास से लेकर कनॉट प्लेस तक, सफदरजंग अस्पताल से लेकर एलएनजेपी अस्पताल तक, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव वाले स्थानों के वीडियो साझा करके स्थिति को लेकर भाजपा सरकार से सवाल किए। दिल्ली में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
 

'10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल'
मंगलवार को दिल्ली में भारी बारिश के बाद, शहर के विभिन्न हिस्सों से आयी तस्वीरों में जलभराव वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखायी दीं। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा से सड़कों पर जलभराव को लेकर सवाल किए। कनॉट प्लेस के जलभराव वाले आउटर सर्कल से गुजरते वाहनों का एक वीडियो साझा करते हुए, उन्होंने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली के कनॉट प्लेस की सड़कें तालाब बन चुकी हैं। 10 मिनट की बरसात और दिल्ली का ये हाल। ये है भाजपा की 4-इंजन की सरकार का कमाल। कहां हैं लोकनिर्माण विभाग मंत्री प्रवेश सिंह वर्मा जी? क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी?''
 

आतिशी ने ‘एक्स' पर एक और वीडियो साझा किया, जिसमें लोग दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल परिसर में घुटनों तक पानी में चलते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘‘दिल्ली सरकार के एलएनजेपी अस्पताल में हर तरफ पानी ही पानी। 10 मिनट की बारिश और ये दिल्ली का हाल।'' आप की दिल्ली इकाई के प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने राज निवास के पास दीवार गिरने की घटना पर उपराज्यपाल से सवाल किया, जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई थी।

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘दो मरे, कई घायल- दिल्ली को याद हैं कुछ महीने पहले तक उपराज्यपाल साहब दिल्ली के कोने कोने में जाकर सरकार की कमियां ढूंढा करते थे, वीडियो बनाते, ट्वीट करते, चिट्ठियां लिखते थे। आज उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, दो लोग मर गए, कई लोग घायल हैं। मगर उपराज्यपाल साहब अभी तक मिलने भी नही गए। ना ट्वीट, ना फोटो, ना चिट्ठी। अब दिल्ली की चिंता खत्म हो गई? ऐसा क्यों?'' भारद्वाज ने जलमग्न आईटीओ का एक वीडियो साझा करते हुए कहा, ‘‘ये दिल्ली का आईटीओ है। 9 जुलाई को एलजी साहब और पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा यहां जलभराव हटाने के काम का निरीक्षण करने आए थे और एक-दूसरे को अच्छे काम के लिए बधाई दे रहे थे। आज फिर जलभराव है, तो कृपया मेरी भी बधाई स्वीकार करें।''
PunjabKesari
उन्होंने केंद्र द्वारा संचालित राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल का एक वीडियो भी साझा किया, जहां लोग घुटनों तक पानी से होकर गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘दिल्ली में केंद्र सरकार का प्रतिष्ठित अस्पताल - आरएमएल हॉस्पिटल। 11 साल से केंद्र में सरकार है, पूरा इलाका केंद्र का है। और भी समय चाहिए? अब क्या कहेंगे?'' जलभराव को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए, आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अपने शासन के चार महीनों में ही भाजपा सरकार ने निजी स्कूल की फीस, बिजली के बिल से लेकर जलभराव तक, लोगों को रुला दिया है। जब आप सफाई उपकरणों और सफाई कर्मचारियों के वेतन में भ्रष्टाचार करेंगे, तो सफाई कैसे होगी?'' आप विधायक पुनरदीप सिंह साहनी ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके का एक वीडियो साझा किया, जहां सड़क के एक हिस्से की दोनों लेन पानी से भर गई थीं। जब आप सत्ता में थी, तब भाजपा अक्सर जलभराव को लेकर उसकी आलोचना करती थी और नालों से गाद निकालने में विफल रहने का आरोप लगाती थी।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!