Edited By Radhika,Updated: 12 Sep, 2025 01:52 PM

दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भी एक ईमेल के जरिए ही दी गई। बम की सूचना मिलने के बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को खाली कराया गया। इस मामले की...
नेशनल डेस्क: दिल्ली हाई कोर्ट के बाद अब बॉम्बे हाई कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी भी एक ईमेल के जरिए ही दी गई। बम की सूचना मिलने के बाद से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे परिसर को खाली कराया गया। इस मामले की जांच में पुलिस व अन्य एजेंसियां जांच में जुट गईं हैं।

ईमेल से मिली धमकी
दिल्ली हाई कोर्ट की तरह ही बॉम्बे हाई कोर्ट को भी धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई। बॉम्बे पुलिस के साथ-साथ Bomb Disposal Squad और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। इस घटना के कारण कोर्ट की सामान्य कार्यवाही भी रुक गई।

जांच में जुटी एजेंसियां
पुलिस और साइबर सेल की टीमें इस मामले की जांच में जुट गई हैं। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा है। पुलिस इस तरह से भी भी जांच कर रहे हैं कि क्या यह धमकी किसी शरारती तत्व की हरकत है या इसके पीछे कोई गंभीर साजिश है। फिलहाल कोर्ट परिसर में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।