Edited By Yaspal,Updated: 16 Apr, 2023 06:21 AM

पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाईयों की हत्या के बाद पूरे यूपी सरकार और प्रयागराज के प्रशासन में खलबली मच गई
नेशनल डेस्कः पूर्वी उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाईयों की हत्या के बाद पूरे यूपी सरकार और प्रयागराज के प्रशासन में खलबली मच गई। लेकिन इसके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। ट्विटर पर #YogiAdityanath और #YogiKaNayaUP ट्रेंड करने लगे। इसके अलावा #AtiqueAhmed #Guddumuslim #पुलिससुरक्षा और #उत्तर प्रदेश पुलिस भी ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड करने लगे।
यहां आपको बता दे कि यूपी के प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजू पाल हत्याकांड में मुख्य गवाह थे। उमेश जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे, वैसे ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके एक गनर की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दूसरे गनर की इलाज की दौरान मौत हो गई थी। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में अतीक पर साजिश रचने का आरोप लगा था।
इस हत्याकांड के बाद यूपी सरकार पर विपक्ष ने गंभीर सवाल खड़े किए थे। उस समय यूपी में विधानसभा का सत्र चल रहा था। विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने उमेशपाल हत्याकांड पर सवाल खड़े किए तो इसके जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यह सपा का पोषित माफिया है और इसे हम मिट्टी में मिला देंगे।
'मिट्टी में मिल दूंगा' हुआ था सोशल मीडिया पर ट्रेंड
उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी के बृहस्पतिवार को कथित मुठभेड़ में मारे जाने के बाद ट्विटर पर हैशटैग ‘मिट्टी में मिला दूंगा' ट्रेंड करने लगा। एसटीएफ की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर उपयोगकर्ताओं को प्रयागराज में पाल की हत्या के एक दिन बाद 25 फरवरी को राज्य विधानसभा में दिया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वह बयान याद आ गया, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘‘हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे।'' यह हैशटैग काफी समय से ट्रेंड में शीर्ष पर था।