Edited By Radhika,Updated: 10 Nov, 2025 01:41 PM

टेक्नॉलाजी के इस दौर में AI का इस्तेमाल काफी आम हो गया है। लोग अपना काम आसान बनाने के लिए AI का यूज करते हैं। अब AI यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
नेशनल डेस्क: टेक्नॉलाजी के इस दौर में AI का इस्तेमाल काफी आम हो गया है। लोग अपना काम आसान बनाने के लिए AI का यूज करते हैं। अब AI यूजर्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है। Gen AI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को सावधान होने की ज़रूरत है। न्यायिक संस्थाओं में Gen AI के अनियंत्रित इस्तेमाल के खिलाफ एक जनहित याचिका (PIL) सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई है। इस याचिका में मांग की गई है कि AI के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नियम बनाए जाएं।
ये भी पढ़ें- Delhi NCR Air Pollution: क्या फिर बंद होंगे स्कूल और ऑफिस? राजधानी में उठी हेल्थ इमरजेंसी की मांग, कभी भी लागू हो सकता है GRAP3!
AI के दुरुपयोग पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
याचिका में कहा गया है कि कई अदालतें अब AI का इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे कई गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं। याचिकाकर्ता के वकील ने केरल में सामने आए AI के दुरुपयोग का उदाहरण भी कोर्ट के सामने रखा।

इस पर CJI ने स्वीकार किया कि अदालत को AI से होने वाले नुक्सान के बारे में पता है। उन्होंने खुद चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने और अन्य न्यायाधीशों के बदले हुए वीडियो भी देखे हैं। CJI ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से Policy Domain का है। वकील ने दलील दी कि यह मामला अदालत के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत आता है और AI के गलत इस्तेमाल पर ध्यान देना आवश्यक है।
ये भी पढ़ें- IMD Weather Alert! निकाल लिजिए गर्म कपड़े और कंबल! सर्दी ने दी दस्तक, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट
दो हफ़्ते बाद होगी मामले की सुनवाई
याचिकाकर्ता Gen AI के अनियंत्रित इस्तेमाल पर नियम बनाने की मांग कर रहे हैं। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट इस पर दो हफ्ते बाद सुनवाई करेगा। अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट AI के नियमन को लेकर क्या दिशा-निर्देश जारी करता है।