पन्नू की धमकी के बाद एयर इंडिया अलर्ट, एयरपोर्ट पर बढ़ाई सुरक्षा, यात्रियों की दो बार हो रही जांच

Edited By Updated: 07 Nov, 2023 11:32 AM

air india alert after pannu s threat security increased at airport

खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद एयर इंडिया अलर्ट हो गया है। दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट्स से एयर इंडिया के विमान में सफर करने वाले हर यात्री की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है।

नेशनल डेस्क: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद एयर इंडिया अलर्ट हो गया है। दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट्स से एयर इंडिया के विमान में सफर करने वाले हर यात्री की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है। खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया के विमानों को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। 
PunjabKesari
दो बार सिक्योरिटी चेकिंग करानी होगी
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली और पंजाब के एयरपोर्ट्स पर एयर इंडिया के सभी यात्रियों को दो बार सिक्योरिटी चेकिंग करानी होगी। एयरपोर्ट स्टाफ यात्रियों की विमान में चढ़ने से पहले जांच करेगा, इसके बाद एयर इंडिया का स्टाफ यात्रियों और उनके सामान की दोबारा जांच करेगा। 
PunjabKesari
30 नवंबर तक सुरक्षा अलर्ट जारी
ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स की एंट्री और विजिटर एंट्री टिकट की बिक्री पर बैन रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी सिविल एविएशन इंस्टॉलेशन पर त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए 13 अक्टूबर को सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट को अब 30 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इनमें एयरपोर्ट्स, एयर स्ट्रिप, एयर फील्ड, एयरफोर्स स्टेशन, हेलीपैड, फ्लाइंग स्कूल और एविएशन ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स शामिल है। 
PunjabKesari
पन्नू ने वीडियो जारी कर दी थी धमकी 
बता दें कि, खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रविवार (5 नवंबर) को एक वीडियो जारी कर धमकी दी थी। पन्नू ने सिखों को एयर इंडिया के विमान में सफर करने से मना किया था। पन्नू ने कहा था एयर इंडिया के विमान में सफर करने से उनकी जान को खतरा हो सकता है। पन्नू ने कहा कि दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 19 नवंबर को उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स का ऑपरेशन प्रभावित हो सकता है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!