Airtel ने लॉन्च किए 3 नए OTT रिचार्ज प्लान, Netflix और Hotstar समेत 25+ प्लेटफॉर्म फ्री; कीमत 279 से शुरू

Edited By Updated: 28 May, 2025 02:56 PM

airtel launches 3 new ott recharge plans price starts from rs 279

एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास ऑल-इन-वन OTT रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन नए प्लान्स के तहत ग्राहक 25 से अधिक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे, जिनमें Netflix, JioHotstar, Zee5, SonyLiv जैसे लोकप्रिय...

नेशनल डेस्क: एयरटेल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए खास ऑल-इन-वन OTT रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। इन नए प्लान्स के तहत ग्राहक 25 से अधिक प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस प्राप्त कर सकेंगे, जिनमें Netflix, JioHotstar, Zee5, SonyLiv जैसे लोकप्रिय नाम शामिल हैं। ये प्लान ₹279 से शुरू होते हैं। एयरटेल ने 3 नए प्लान पेश किए हैं।

279 रुपए वाला रिचार्ज प्लान
सबसे कम कीमत वाला ₹279 वाला प्लान एक महीने की वैधता के साथ आता है और इसमें नेटफ्लिक्स बेसिक, जी5, जिओ हॉटस्टार तथा Airtel Xstream Play Premium की सदस्यता मिलती है। इस प्लान में 1GB 5G डेटा भी शामिल है।

598 रूपए वाले रिचार्ज प्लान
इस प्लान में एक महीने की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और सभी OTT सब्सक्रिप्शन शामिल हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए उपयुक्त है जो इंटरनेट और OTT कंटेंट दोनों का भरपूर उपयोग करते हैं।

1,729 वाला रिचार्ज प्लान
सबसे महंगे ₹1,729 वाले प्लान में ₹598 प्लान के सभी फायदे शामिल हैं, लेकिन इसकी वैधता 84 दिन की है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और OTT कंटेंट का एक्सेस मिलेगा। इन नए प्लान्स के साथ एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए मनोरंजन और इंटरनेट दोनों को एक ही जगह उपलब्ध कराने की कोशिश की है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!