Shocking! शराबियों ने इस राज्य में तोड़ा रिकॉर्ड, 10 दिनों में पी डाली 826.38 करोड़ रुपये की शराब

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 01:59 PM

alcoholics in kerala drank liquor worth rs 826 crore

केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (KSBC) ने ओणम त्योहार के मौके पर शराब की सेल को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। सामने आए इन आंकड़ों के अनुसार 25 अगस्त से 4 सितंबर कुल 826.38 करोड़ रुपये की शराब सेल हुई। यह बिक्री के आंकड़ें बीते साल के कंपेरिज़न में 6.38 %...

नेशनल डेस्क: केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (KSBC) ने ओणम त्योहार के मौके पर शराब की सेल को लेकर आंकड़े जारी किए हैं। सामने आए इन आंकड़ों के अनुसार 25 अगस्त से 4 सितंबर कुल 826.38 करोड़ रुपये की शराब सेल हुई। यह बिक्री के आंकड़ें बीते साल के कंपेरिज़न में 6.38 % ज्यादा है। पिछले साल 776.82 करोड़ रुपये की शराब सेल हुई थी।

ये भी पढ़ें- PM मोदी और EU नेताओं की फोन पर बातचीत से क्या बढ़ेगी ट्रंप की टेंशन?

 

ओणम पर हुई रिकॉर्ड तोड़ सेल-

इस साल ओणम के मौके पर केरल में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है। खासकर उत्राडम दिवस (ओणम से एक दिन पहले) पर, बिक्री ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। अकेले गुरुवार को राज्य में 137.64 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल इसी दिन हुई बिक्री (126.01 करोड़ रुपये) से 9.23% अधिक है।

PunjabKesari

सबसे ज्यादा बिक्री वाले आउटलेट्स

राज्य भर के 278 बेवको आउटलेट्स और 155 सेल्फ-सर्विस स्टोर्स में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। सबसे ज्यादा बिक्री कल्लम जिले के करुनागप्पल्ली स्टोर से हुई, जहाँ एक ही दिन में 1.46 करोड़ रुपये की शराब बिकी। इसके बाद कवणाड आश्रमम (1.24 करोड़ रुपये) और कुट्टिप्पाला एडप्पल (1.11 करोड़ रुपये) जैसे आउटलेट्स का स्थान रहा, जिन्होंने भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री दर्ज की।

ये भी पढ़ें-  Bank of Baroda का Anil Ambani पर बड़ा वार : RCom के खाते को ‘फ्रॉड’ घोषित किया

 

बीते साल के आंकड़ों को किया पार-

पिछले साल ओणम सीजन के दौरान कुल 842.07 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी। केरल स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन (KSBC) के अधिकारियों का अनुमान है कि इस बार कुल बिक्री पिछले साल के आंकड़े को पार कर जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, हर साल ओणम पर शराब की मांग बढ़ रही है और इस साल के आंकड़े भी इसी रुझान की पुष्टि करते हैं।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!