Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Jul, 2025 07:32 AM

अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बोइंग विमान की लैंडिंग के दौरान उसके इंजन में अचानक आग लग गई। यह गंभीर घटना डेवन एयरपोर्ट पर घटी, जब विमान में 179 यात्री सवार थे।
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के एक हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक बोइंग विमान की लैंडिंग के दौरान उसके इंजन में अचानक आग लग गई। यह गंभीर घटना डेवन एयरपोर्ट पर घटी, जब विमान में 179 यात्री सवार थे।
विमान के इंजन में खराबी की वजह से लैंडिंग के समय उसमें तेज़ आग लग गई, जिससे हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति बन गई। गनीमत रही कि पायलट और क्रू मेंबर्स की सूझबूझ और एयरपोर्ट की त्वरित प्रतिक्रिया से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इमरजेंसी रिस्पॉन्स की तारीफ़
विमान में आग लगते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत कार्रवाई की। दमकल और बचाव दल ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
किसी के घायल होने की सूचना नहीं
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है और सभी को मेडिकल जांच के लिए एयरपोर्ट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां सभी की हालत सामान्य पाई गई।
जांच जारी
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इंजन में आग किन तकनीकी कारणों से लगी। संबंधित विमानन एजेंसियों और बोइंग कंपनी ने मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बोइंग पर फिर उठे सवाल
हालिया महीनों में बोइंग विमानों की तकनीकी समस्याओं को लेकर कई घटनाएं सामने आई हैं। इस ताज़ा मामले ने फिर से बोइंग के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रियों में डर, लेकिन राहत भी
एक यात्री ने बताया, "हमने ज़ोरदार आवाज़ सुनी और खिड़की से देखा कि इंजन से धुआं और आग निकल रही थी। हम बहुत डर गए थे, लेकिन क्रू ने हमें शांत रहने को कहा और हमें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।"