US के सबसे बड़े विशेषज्ञ का दावा: लोगों को हमेशा के लिए नहीं पहनना पड़ेगा मास्क

Edited By Yaspal,Updated: 17 Jan, 2022 09:16 PM

america s biggest expert claims people will not have to wear masks forever

अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को चेताया कि कोविड महामारी जल्द खत्म नहीं होने जा रही और ओमीक्रोन कोरोना वायरस का आखिरी स्वरूप नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ इस घातक वायरस के अगले स्वरूप के प्रभाव और उसकी संक्रामकता पर निर्भर...

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को चेताया कि कोविड महामारी जल्द खत्म नहीं होने जा रही और ओमीक्रोन कोरोना वायरस का आखिरी स्वरूप नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ इस घातक वायरस के अगले स्वरूप के प्रभाव और उसकी संक्रामकता पर निर्भर करेगा। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सप्ताह भर चलने वाले ऑनलाइन दावोस एजेंडा सम्मेलन के पहले दिन कोविड-19 के हालात पर अपने संबोधन में मशहूर अमेरिकी महामारी विज्ञानी एंथोनी फाउची ने कहा कि ''नये सामान्य'' को लेकर पूर्वानुमान लगाना मुश्किल होगा, हालांकि, उन्हें नहीं लगता कि लोगों को हमेशा मास्क पहनना पड़ेगा।

फाउची ने कहा, ''ओमीक्रोन बेहद तेजी से फैलता है लेकिन ये बहुत ज्यादा रोगजनक नहीं है। जबकि, मुझे उम्मीद है कि अभी हालात ऐसे ही रहेंगे, हालांकि, बहुत कुछ आने वाले समय में उभरने वाले वायरस के नए स्वरूपों पर निर्भर करेगा।'' उन्होंने कहा कि महामारी को लेकर कई तरह की ''भ्रामक सूचनाएं'' हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि महामारी कब तक जारी रहेगी?

फाउची ने कहा, '' यह अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है कि 'नया सामान्य' कैसा होगा? मुझे नहीं लगता कि लोगों को हमेशा मास्क पहनना पड़ेगा। हालांकि, मैं उम्मीद करूंगा कि 'नया सामान्य' एक-दूसरे के साथ और अधिक एकजुटता से होगा। मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि हालात सामान्य होने पर यह भी हमारी यादों में रहेगा कि एक महामारी हम पर क्या प्रभाव डाल सकती है।''

दवा कंपनी मॉडर्ना की सीईओ स्टीफन बी. के अलावा 'कोअलिशन फॉर एपिडेमिक प्रीपेयर्डनेस' (सीईपीआई) के सीईओ रिचर्ड हैचेट और लंदन की संक्रामक रोग विशेषज्ञ एनेलाइस वाइल्डर स्मिथ ने भी सत्र को संबोधित किया। स्मिथ ने कहा कि ओमीक्रोन वायरस का आखिरी स्वरूप नहीं होगा और महामारी जल्द ही समाप्त नहीं होने जा रही।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!