केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उदयपुर में जनसभा को करेंगे संबोधित, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

Edited By Updated: 30 Jun, 2023 06:50 AM

amit shah will address a public meeting in udaipur today

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर 30 जून को उदयपुर आएंगे। शाह विशेष विमान से सुबह 11 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट उतरेंगे। वहां पार्टी के नेता उनका स्वागत करेंगे। शाह इसके बाद उदयपुर में भंडारी दर्शक मण्डप में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा...

नेशनल डेस्कः केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर 30 जून को उदयपुर आएंगे। शाह विशेष विमान से सुबह 11 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट उतरेंगे। वहां पार्टी के नेता उनका स्वागत करेंगे। शाह इसके बाद उदयपुर में भंडारी दर्शक मण्डप में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। 
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें-
PunjabKesari
राष्ट्रपति मुर्मू 'समर कैंप' में हिस्सा ले रहे झुग्गी बस्ती के बच्चों से मिलेंगी  
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ‘गांधी समर स्कूल' के वंचित वर्ग के 160 बच्चों से शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में मिलेंगी। 12 दिन के ‘समर कैंप' का लक्ष्य झुग्गी बस्ती के बच्चों को अलग-अलग कौशल सीखा कर सशक्त बनाना है। गांधी समर स्कूल का आयोजन राजघाट के पास गांधी दर्शन में 19 से 30 जून तक किया जा रहा है। 

त्रिध्या टेक का आईपीओ शुक्रवार को, 26.41 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य 
अहमदाबाद की सॉफ्टवेयर विकास कंपनी त्रिध्या टेक लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) शुक्रवार को आएगा। इस निर्गम के जरिए कंपनी का 26.41 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है। कंपनी की सार्वजनिक निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कर्ज चुकाने और अन्य कंपनी कार्यों में करने की योजना है।

सीजेआई चंद्रचूड़ श्रीनगर में अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का करेंगे उद्घाटन 
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं एनएएलएसए के संरक्षक-प्रमुख डॉ. धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ शुक्रवार को एसकेआईसीसी, श्रीनगर में आयोजित होने वाली 19वीं अखिल भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बैठक का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और एनएएलएसए के कार्यकारी अध्यक्ष शामिल होंगे। 

'13-14 जुलाई को बेंगलुरू में होगी विपक्ष की अगली बैठक', शरद पवार ने किया बड़ा इशारा
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के बारे में चर्चा करने से पहले केंद्र सरकार को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए आरक्षण लागू करना चाहिए। पवार ने संवाददाता सम्मेलन में यह भी कहा कि पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अगली बैठक 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होगी। 

तमिलनाडुः राज्यपाल ने वी सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी रोकी, कानूनी राय आने तक बनें रहेंगे मंत्री
तमिलनाडु में मंत्री वी सेंथिल बालाजी की बर्खास्तगी पर देर रात नाटकीय मोड़ आ गया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यपाल के फैसले पर रोक लगाते हुए मंत्री पद बहाल कर दिया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्री के दखल के बाद राज्यपाल आरएन रवि ने अपने फैसले पर रोक लगा दी है। गृह मंत्री ने राज्यपाल के फैसले में हस्तक्षेप करते हुए कानूनी राय आने तक फैसला को टालने के लिए कहा है। 

पूरी प्लानिंग कर मारा साक्षी को, साहिल को दिलवाएंगे मौत की सजा...बोली दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने गरुवार को कहा कि शाहबाद डेरी इलाके में 16 वर्षीय लड़की की हत्या सोच-समझकर की गई और उन्होंने आरोपी को मौत की सजा सुनिश्चित करने के लिए ठोस सबूत तैयार किया है। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘यह हत्या सोच-समझकर बदला लेने की मंशा से की गई। हमारे पास सभी सबूत हैं और घटना के एक महीने के भीतर हमने आरोपपत्र दाखिल कर दिया ताकि लड़की के परिवार को न्याय मिल सके।''

केजरीवाल मंत्रिपरिषद में बड़ा बदलाव, आतिशी को मिली वित्त और राजस्व विभाग की भी जिम्मेदारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्रिपरिषद में बड़ा फेरबदल किया है। केजरीवाल ने आतिशी को वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी है। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद कैलाश गहलोत को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन अब वित्त और राजस्व विभाग की जिम्मेदारी भी आतिशी को दे दी गई है। 

'मंत्रिमंडल में फेरबदल की फाइल रोक कर बैठे हैं उपराज्यपाल, नहीं कर रहे साइन'...केजरीवाल सरकार का दावा 
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए पड़ी है। सरकार के एक सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मंत्रिमंडल में इस बदलाव को बड़ा बताते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल के पास है। उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइलों को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे।'' 


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!