Edited By Rohini Oberoi,Updated: 18 Sep, 2025 12:54 PM

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का बदला लेने के लिए एक ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब मृतक के परिवार ने पुलिस की धीमी जांच के...
नेशनल डेस्क। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का बदला लेने के लिए एक ट्रैक्टर चालक की बेरहमी से हत्या कर दी। यह पूरा मामला तब सामने आया जब मृतक के परिवार ने पुलिस की धीमी जांच के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ट्रैक्टर चालक की गुमशुदगी और परिवार का शक
6 तारीख की सुबह ट्रैक्टर चालक रमनजिनयुलु अपने घर से काम पर निकले लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी ने जब कई दिनों तक उनका पता नहीं चला तो नगरमपालेम पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुरू से ही रमनजिनयुलु की पत्नी को एक शख्स कोंडैया पर शक था। उन्होंने पुलिस को भी इस बारे में बताया लेकिन पुलिस की जांच की रफ्तार काफी धीमी थी। 10 दिन बीत जाने के बाद परिवार का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने जिले के कलेक्ट्रेट के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: Comedian Show Closed: सिर्फ एक विवादित बयान पड़ गया भारी, रातों-रात बंद हुआ इस कॉमेडियन का पॉपुलर शो
प्रदर्शन के बाद पुलिस ने तेज की कार्रवाई
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। गुंटूर पश्चिम के डीएसपी अरविंद और संयुक्त कलेक्टर आशुतोष श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर परिवार को जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों के दबाव के बाद पुलिस ने कोंडैया को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार कोंडैया ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और हत्या के पीछे की वजह बताई।
यह भी पढ़ें: वीडियो ग्राफर की नाबालिग लड़की पर पड़ी गंदी नज़र, नहा रही का चुपके से बनाया Video, फिर 'दृश्यम' स्टाइल में पिता ने...
पत्नी के नाजायज संबंध से बौखलाया था आरोपी
कोंडैया ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और मृतक रमनजिनयुलु के बीच नाजायज संबंध थे। इस बात से वह गुस्से में जल रहा था और उसने रमनजिनयुलु को खत्म करने का फैसला कर लिया था। कोंडैया ने 6 तारीख को एक बहाने से रमनजिनयुलु को शहर से बाहर बुलाया। वहां उसने उसे शराब पिलाई और फिर मौका देखकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को अपनी कार में रखा और अड्डांकी के एक तालाब में फेंक दिया ताकि कोई सुराग न मिले। पुलिस ने कोंडैया की निशानदेही पर तालाब से शव को बरामद कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।