Comedian Show Closed: सिर्फ एक विवादित बयान पड़ गया भारी, रातों-रात बंद हुआ इस कॉमेडियन का पॉपुलर शो

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 12:25 PM

jimmy kimmel s statement caused a stir the popular late night show closed

अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिमी किमेल का पॉपुलर लेट नाइट शो "जिमी किमेल लाइव" रातों-रात बंद कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब किमेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या पर एक विवादित टिप्पणी की जिसके बाद...

नेशनल डेस्क। अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिमी किमेल का पॉपुलर लेट नाइट शो "जिमी किमेल लाइव" रातों-रात बंद कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब किमेल ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी चार्ली किर्क की हत्या पर एक विवादित टिप्पणी की जिसके बाद अमेरिका में सियासी भूचाल आ गया।

क्या था विवादित बयान?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब जिमी किमेल ने अपने शो में रिपब्लिकन नेता चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे टायलर रॉबिन्सन पर एक बयान दिया। किमेल ने कहा था कि रॉबिन्सन संभवतः पहले ट्रंप का समर्थक रहा होगा और 'मैगा गैंग' इस बात को छिपाने की कोशिश कर रहा है। उनकी इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और यह मामला तुरंत राजनीतिक रंग ले लिया।

PunjabKesari

FCC की चेतावनी और नेक्सस्टार का कड़ा रुख

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन (FCC) के अध्यक्ष ब्रेंडन कार ने किमेल की टिप्पणी को 'गलत और घटिया आचरण' बताया। उन्होंने एबीसी नेटवर्क को चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई तो उनका ब्रॉडकास्टिंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! जल्द पूरा होगा भारत में 6G का सपना, अब गांव से लेकर शहर तक दौड़ेगा हाई स्पीड इंटरनेट, जानिए कब मिलेगी ये सुविधा?

PunjabKesari

अमेरिका की सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टिंग कंपनियों में से एक नेक्सस्टार ने भी किमेल की टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई और शो का प्रसारण रोकने का फैसला किया। उनका कहना था कि ऐसी बातें समाज में नफरत फैला सकती हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो ग्राफर की नाबालिग लड़की पर पड़ी गंदी नज़र, नहा रही का चुपके से बनाया Video, फिर 'दृश्यम' स्टाइल में पिता ने...

शो बंद, ट्रंप ने किया स्वागत

इन सब दबावों को देखते हुए डिज्नी के मालिकाना हक वाले एबीसी नेटवर्क ने रातों-रात 'जिमी किमेल लाइव' को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा कर दी। यह शो साल 2003 से लगातार चल रहा था और बेहद लोकप्रिय था।

PunjabKesari

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे अमेरिका के लिए एक 'बड़ी जीत' बताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा कि शो की रेटिंग्स वैसे भी गिर रही थीं और अब इसका बंद होना तय था।

बता दें चार्ली किर्क की 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में बहस के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!