Asia Cup 2025: पहली बार 8 टीमों के साथ यहां होगा महामुकाबला, भारत-पाक मैच पर भी आया अपडेट

Edited By Updated: 24 Jul, 2025 05:10 PM

asia cup 2025 in uae 8 teams set india pakistan clash still clear

क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशिया कप 2025 को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा।...

नेशनल डेस्क: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। एशिया कप 2025 को लेकर काफी समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि टूर्नामेंट होगा भी या नहीं। अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह साफ हो गया है कि एशिया कप 2025 का आयोजन दुबई और अबू धाबी में किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 5 सितंबर से 21 सितंबर तक खेला जाएगा और इस बार प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। इस बार एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हॉन्गकॉन्ग की टीमें भाग लेंगी। यह पहली बार होगा जब एशिया कप में इतनी अधिक टीमें खेलेंगी। इससे टूर्नामेंट और भी रोमांचक हो जाएगा।

टी20 फॉर्मेट में होगा मुकाबला

साल 2023 में एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन इस बार एशिया कप 2025 को टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि यह टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है।

भारत-पाकिस्तान मैच पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि टूर्नामेंट की तारीखें तय हो चुकी हैं और टीमों की लिस्ट भी सामने आ चुकी है, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर अब भी संशय की स्थिति बनी हुई है। अभी तक टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है, इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि दोनों टीमें आमने-सामने होंगी या नहीं। हाल ही में इंग्लैंड में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होना था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के कारण वह मुकाबला रद्द करना पड़ा था। यही वजह है कि एशिया कप 2025 में भी दोनों टीमों के बीच मैच को लेकर फैंस को थोड़ी और प्रतीक्षा करनी होगी।

बिना सीनियर खिलाड़ियों के उतरेगी भारतीय टीम

एक और बड़ी बात यह है कि इस बार भारत की टीम बिना विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के मैदान में उतरेगी। ये तीनों खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं, इसलिए युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा। यह भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है और भारतीय क्रिकेट का नया युग शुरू हो सकता है।

BCCI और ACC की ओर से नहीं आई आधिकारिक पुष्टि

फिलहाल इस खबर की पुष्टि BCCI, ACC या ICC की ओर से नहीं की गई है। लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से यह दावा किया गया है कि भारत टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा। आधिकारिक बयान आने के बाद शेड्यूल और टीमों की पुष्टि हो सकती है।

फैंस के लिए एक और बड़ा मौका

क्रिकेट के दीवानों के लिए यह टूर्नामेंट किसी त्योहार से कम नहीं होगा। खासकर जब इसमें टी20 फॉर्मेट होगा, तो हर मैच में चौकों-छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर जितना रोमांच होता है, उतना ही उत्साह अब 8 टीमों के इस टूर्नामेंट को लेकर भी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!