वर्ष 2023 तक चलेगा अटल इनोवेशन मिशन, मोदी कैबिनेट दी मंजूरी

Edited By Yaspal,Updated: 08 Apr, 2022 06:17 PM

atal innovation mission will run till 2023 modi cabinet approved

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को मार्च, 2023 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकारी बयान के अनुसार, अटल नवाचार मिशन (एआईएम) अपने...

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अटल नवाचार मिशन को मार्च, 2023 तक जारी रखने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। सरकारी बयान के अनुसार, अटल नवाचार मिशन (एआईएम) अपने लक्षित उद्देश्यों के तहत देश में नवाचार की संस्कृति एवं उद्यमिता का माहौल तैयार करेगा। इसे मिशन के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पूरा किया जायेगा।

एआईएम के तहत निर्धारित लक्ष्यों में 10,000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं (एटीएल) तथा 101 अटल इंक्यूबेशन केंद्र (एआईसी) स्थापित करना है। इसके अलावा 50 अटल सामुदायिक नवाचार केंद्र तथा अटल नव भारत चुनौतियों के माध्यम से 200 स्टार्टअप को समर्थन देने का लक्ष्य रखा गया है।

बयान के अनुसार, इसकी स्थापना एवं लाभार्थियों का समर्थन करने की प्रक्रिया में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का बजटीय परिव्यय होगा । गौरतलब है कि इस मिशन की स्थापना वर्ष 2015 में वित्त मंत्री द्वारा दिये गए बजट भाषण के अनुरूप नीति आयोग के तहत की गई थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!