Edited By Mehak,Updated: 05 Nov, 2025 06:22 PM

भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। लोग ऑफिस जाने, घर लौटने या घूमने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। जनरल डिब्बों से लेकर एसी कोच तक, हर श्रेणी में यात्रियों की लंबी कतारें रहती हैं। भारतीय रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन...
नेशनल डेस्क : भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। कोई ऑफिस या काम के सिलसिले में निकलता है, तो कोई घर लौटने या घूमने के लिए। भीड़भाड़ वाले जनरल कोच से लेकर आरामदायक एसी डिब्बों तक, हर श्रेणी में यात्रियों की लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। भारतीय रेलवे रोजाना हजारों ट्रेनों का संचालन करता है और देश के हर हिस्से को आपस में जोड़ता है। लेकिन रात के समय ट्रेन में सफर करते वक्त छोटी-छोटी गलतियां बड़ी परेशानी और जुर्माने का कारण बन सकती हैं। इसलिए सफर से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
1. स्पीकर में गाने चलाना या कॉल पर चिल्लाना
रात में ट्रेन में अक्सर लोग मोबाइल के स्पीकर पर गाना या वीडियो चलाते हैं या कॉल पर तेज आवाज में बात करते हैं। इससे दूसरे यात्रियों की नींद और आराम में खलल पड़ता है। रेलवे एक्ट के तहत अगर कोई यात्री दूसरों को परेशान करता है और शिकायत मिलती है, तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसलिए म्यूजिक सुनते समय ईयरबड्स का इस्तेमाल करें और कॉल पर भी शांति बनाए रखें।
2. रात में कोच की लाइट जलाकर रखना
कई यात्री रात में पढ़ाई या बातें करने के लिए कोच की मुख्य लाइटें जलाए रखते हैं। लेकिन रेलवे नियम के अनुसार रात में सिर्फ नाइट लाइट चालू रखी जा सकती है। अन्य लाइटें बंद रखना हर यात्री की जिम्मेदारी है। शिकायत मिलने पर रेलवे अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं। बार-बार नियम तोड़ने पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
3. ग्रुप में हंगामा या तेज बातें करना
दोस्तों या परिवार के साथ रात में सफर करते वक्त लोग अक्सर आवाज ऊंची कर देते हैं या गेम खेलने लगते हैं। इससे अन्य यात्रियों को परेशानी होती है। शिकायत मिलने पर TTE या रेलवे पुलिस चेतावनी दे सकते हैं। इसके बावजूद हंगामा जारी रखने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।