Edited By Anu Malhotra,Updated: 06 Jul, 2025 03:26 PM
अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या इस योजना के तहत फ्री इलाज का प्लान बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। यह योजना एक बड़े वर्ग के लिए वरदान साबित हुई है, लेकिन इसके नियमों को सही से समझना भी उतना ही जरूरी है ताकि आपको इलाज...
नेशनल डेस्क: अगर आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या इस योजना के तहत फ्री इलाज का प्लान बना रहे हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को हर साल ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है। यह राशि किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए होती है। यानी अगर किसी परिवार में चार सदस्य हैं, तो वे सभी मिलकर ₹5 लाख की सीमा तक मुफ्त इलाज का लाभ ले सकते हैं।
कितनी बार करवा सकते हैं इलाज?
एक आम सवाल जो अक्सर पूछा जाता है—"क्या आयुष्मान कार्ड पर एक व्यक्ति कई बार इलाज करवा सकता है?"
तो इसका जवाब है – हां, इलाज की संख्या पर कोई सीमा नहीं है।
जब तक कुल खर्च सालाना ₹5 लाख की सीमा के भीतर है, व्यक्ति चाहे जितनी बार अस्पताल में इलाज करवा सकता है। पर यदि यह सीमा पार हो जाती है, तो फिर आगे का इलाज योजना के तहत कवर नहीं होगा।
इलाज से पहले किन बातों का रखें ध्यान?
हॉस्पिटल की जांच करें: इलाज के लिए जिस अस्पताल में जा रहे हैं, वह आयुष्मान योजना से जुड़ा होना चाहिए। योजना के तहत केवल पैनल में शामिल अस्पतालों में ही फ्री इलाज संभव है।
बीमारी कवर है या नहीं:
हर बीमारी इस योजना के तहत कवर नहीं होती। इसलिए यह पहले से पता करें कि जिस बीमारी के लिए इलाज कराना है, वह आयुष्मान के पैकेज में शामिल है या नहीं। यह जानकारी आयुष्मान मित्र या योजना की आधिकारिक वेबसाइट से ली जा सकती है।
कार्ड होना चाहिए एक्टिव:
इलाज से पहले यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपका आयुष्मान कार्ड एक्टिव है और सिस्टम में मान्य है। कई बार कार्ड बना होता है, लेकिन डिटेल्स अपडेट न होने के कारण दिक्कत हो सकती है।
ध्यान रखने वाली बातें:
-इलाज कैशलेस होता है, यानी जेब से खर्च नहीं करना पड़ता।
-निजी और सरकारी दोनों तरह के अस्पताल इस योजना में शामिल हैं।
-अगर किसी एक साल में ₹5 लाख की लिमिट पूरी हो जाती है, तो अगला इलाज अगले बीमा वर्ष में ही कवर होगा।
कैसे करें जानकारी की पुष्टि?
-https://pmjay.gov.in पर जाकर आप अस्पतालों की सूची, पैकेज की जानकारी और कार्ड की वैधता जांच सकते हैं।
-नजदीकी आयुष्मान मित्र से संपर्क कर भी पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।