Baba Vanga Death Cause: किस बीमारी से हुई थी बाबा वेंगा की मौत, यह गंभीर रोग बना उनकी मृत्यु की वजह!

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 07:07 PM

baba vanga death cause which disease caused her death serious illness

बुल्गारिया की प्रसिद्ध रहस्यवादी और भविष्यद्रष्टा बाबा वेंगा का जन्म वेंजेलिया पांडेवा गुशटेरोवा के नाम से हुआ था। बचपन में बिजली की चपेट में आने के बाद उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी थी और भविष्य देखने की क्षमता पाई। बाबा वेंगा की मृत्यु 11 अगस्त 1996...

नेशनल डेस्कः रहस्य और भविष्यवाणी की दुनिया में एक नाम आज भी उतनी ही ताकत से गूंजता है- बाबा वेंगा। बुल्गारिया की इस दिव्य दृष्टा ने ऐसी कई भविष्यवाणियां कीं, जिनके सच होने का दावा आज भी किया जाता है। लोग उन्हें चमत्कारिक शक्तियों से संपन्न मानते रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह किस बीमारी के कारण इस दुनिया को छोड़कर चली गईं?

दुनिया उन्हें बाबा वेंगा (Baba Vanga) के नाम से जानती है। वेंजेलिया पांडेवा गुशटेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) बुल्गारिया की प्रसिद्ध रहस्यवादी, चिकित्सक और भविष्यवक्ता थीं। उनके द्वारा की गई अनेक भविष्यवाणियां सच होने का दावा किया जाता है, जिसके चलते आज भी सोशल मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनका नाम चर्चा में रहता है।

कब हुई थी बाबा वेंगा की मृत्यु?

रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा वेंगा को बचपन से ही असाधारण संवेदनशील शक्तियां प्राप्त थीं। कहा जाता है कि 12 साल की उम्र में एक तूफान के दौरान बिजली की चपेट में आने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई, और उसी घटना के बाद उन्होंने भविष्य देखने की क्षमता हासिल की। जानकारी के अनुसार, बाबा वेंगा का निधन 11 अगस्त 1996 को हुआ। वे उस समय 84 वर्ष की थीं।

मौत का कारण?
विभिन्न स्रोतों और विकिपीडिया के अनुसार, बाबा वेंगा की मौत का कारण ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) बताया जाता है। ब्रेस्ट कैंसर यानी स्तन में उत्पन्न होने वाला कैंसर, जो समय पर इलाज न होने पर खतरनाक रूप ले सकता है। भले ही बाबा वेंगा अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके नाम से जुड़ी भविष्यवाणियां और चर्चाएं आज भी लोगों को आकर्षित करती हैं।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!