कोरोना से ठीक होकर घर लौटे शख्स का जोरदार स्वागत करना पड़ा भारी, 100 पर केस दर्ज

Edited By Seema Sharma,Updated: 07 Jul, 2020 12:24 PM

back to home after defeating corona case filed against 100 people

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक शख्स कोरोना को हराकर घर लौटा तो उसका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन मरीज का वेलकम करना लोगों को भारी पड़ गया। दरअसल औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में एक शख्स कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटा तो इलाके के लोगों ने उसके...

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में एक शख्स कोरोना को हराकर घर लौटा तो उसका जोरदार स्वागत किया गया लेकिन मरीज का वेलकम करना लोगों को भारी पड़ गया। दरअसल औरंगाबाद के वैजापुर इलाके में एक शख्स कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौटा तो इलाके के लोगों ने उसके स्वागत में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाईं।

 

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने पर करीब 100 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला रविवार शाम को दरगा बेस एरिया का है। पुलिस निरीक्षक अनंत कुलकर्णी ने बताया कि आसपास का इलाका कंटेनमेंट जोन है। कोरोना से ठीक हुए शख्स का पहले अंबेडकर चौक और फिर उनके घर पर स्वागत किया गया। वैजापुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष भी स्वागत करने वालों में शामिल थे, उनके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी रोग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!