Bank Holidays: 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सारे जरुरी काम, जानें तारीख

Edited By Updated: 26 Jun, 2025 04:53 PM

bank holidays banks will remain closed for 4 days

अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज 26 जून 2025 तक निपटा लें। 27 जून से लेकर 30 जून 2025 तक देश के कुछ हिस्सों में बैंक लगातार चार दिन बंद रहने वाले हैं। इन चार दिनों में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

नेशनल डेस्क: अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आज 26 जून 2025 तक निपटा लें। 27 जून से लेकर 30 जून 2025 तक देश के कुछ हिस्सों में बैंक लगातार चार दिन बंद रहने वाले हैं। इन चार दिनों में अलग-अलग कारणों से अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इनमें सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, किन वजहों से छुट्टियां हैं और इन छुट्टियों के दौरान कौन-कौन सी सुविधाएं चालू रहेंगी। साथ ही आप जान सकेंगे कि आपके शहर में बैंक खुले रहेंगे या नहीं।

कहां-कहां रहेंगे बैंक बंद: दिन और राज्यवार जानकारी

1. 27 जून 2025 (शुक्रवार): रथयात्रा का त्योहार

2. 28 जून 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार

  • राज्य: पूरे भारत में

  • कारण: हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को सभी बैंक बंद रहते हैं।

  • प्रभाव: देशभर के सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।

3. 29 जून 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

  • राज्य: पूरे भारत में

  • कारण: रविवार को सभी बैंकों में छुट्टी रहती है।

  • प्रभाव: देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

4. 30 जून 2025 (सोमवार): रेमना नी (शांति दिवस)

  • राज्य: मिजोरम

  • कारण: मिजोरम में रेमना नी एक महत्वपूर्ण राज्यीय अवकाश है।

  • प्रभाव: केवल मिजोरम में स्थित बैंकों में कामकाज बंद रहेगा।

इन चार दिनों में बैंक कहां-कहां खुले रहेंगे?

ध्यान देने वाली बात यह है कि ये चारों दिन देश के हर राज्य में बैंक बंद नहीं रहेंगे। केवल उन्हीं राज्यों में बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी, जहां स्थानीय छुट्टियां घोषित की गई हैं। उदाहरण के लिए:

  • 27 जून: केवल ओडिशा और मणिपुर में बंद

  • 28-29 जून: पूरे देश में बंद (सप्ताहांत)

  • 30 जून: केवल मिजोरम में बंद

इसका मतलब है कि अन्य राज्यों में 27 और 30 जून को बैंक खुले रहेंगे।

अगर छुट्टी में काम करना हो तो ये डिजिटल सुविधाएं लें इस्तेमाल

बैंक ब्रांच भले ही बंद हों, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं हमेशा चालू रहती हैं। आप इन छुट्टियों में भी निम्नलिखित सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं:

  • UPI पेमेंट्स: Google Pay, PhonePe, Paytm आदि से लेनदेन

  • नेट बैंकिंग: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, फंड ट्रांसफर, अकाउंट स्टेटमेंट

  • मोबाइल बैंकिंग ऐप: बैलेंस चेक, बिल पेमेंट, फिक्स्ड डिपॉजिट

  • ATM सेवाएं: पैसे निकालना और बैलेंस चेक करना

इसलिए जरूरी नहीं कि बैंक बंद होने का मतलब हो कि आपका सारा काम रुक जाएगा। डिजिटल इंडिया की बदौलत आप 24x7 अपने बैंक से जुड़े कई काम कर सकते हैं।

क्यों जरूरी है समय पर योजना बनाना?

अगर आप कोई चेक क्लियर करवाना चाहते हैं, लोन संबंधित दस्तावेज जमा करने हैं या बैंक से कोई नकद लेनदेन करना चाहते हैं, तो बेहतर है कि वह काम 26 जून 2025 तक निपटा लें। क्योंकि इसके बाद 27 जून से 30 जून तक लगातार छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे आपका काम 1 जुलाई 2025 से पहले नहीं हो पाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!