January Bank Holiday 2026: जनवरी महीने इन राज्यों में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी List

Edited By Updated: 26 Dec, 2025 08:37 AM

banks will remain closed for 16 days in january see the list here

दिसंबर का महीना विदा होने वाला है और कुछ ही दिनों में हम नए साल 2026 में प्रवेश कर जाएंगे। अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 में देश के...

January Bank Holiday 2026: दिसंबर का महीना विदा होने वाला है और कुछ ही दिनों में हम नए साल 2026 में प्रवेश कर जाएंगे। अगर आपके पास बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश (रविवार और शनिवार) के साथ-साथ विभिन्न त्योहारों और महापुरुषों की जयंतियों की छुट्टियां शामिल हैं।

जनवरी 2026: छुट्टियों का पूरा ब्यौरा

जनवरी में कुल 16 छुट्टियों में से 6 दिन तो शनिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश हैं जबकि 10 छुट्टियां क्षेत्रीय और राष्ट्रीय त्योहारों की हैं।

साप्ताहिक अवकाश (Weekly Offs):

मुख्य छुट्टियों की तारीखवार सूची

RBI ने अलग-अलग राज्यों के हिसाब से ये छुट्टियां तय की हैं। नीचे दी गई सूची से आप अपने शहर की छुट्टी चेक कर सकते हैं:

तारीख कारण शहर/राज्य (जहां बैंक बंद रहेंगे)
1 जनवरी नया साल / गान-नगाई कोलकाता, चेन्नई, आइजोल, गंगटोक, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग
2 जनवरी नए साल का जश्न कोच्चि, तिरुवनंतपुरम और आइजोल
3 जनवरी हजरत अली का जन्मदिन लखनऊ
12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती कोलकाता
14 जनवरी मकर संक्रांति / माघ बिहू अहमदाबाद, गुवाहाटी, भुवनेश्वर और ईटानगर
15 जनवरी पोंगल / मकर संक्रांति बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक और विजयवाड़ा
16 जनवरी तिरुवल्लुवर दिवस चेन्नई
17 जनवरी उझावर थिरुनाल चेन्नई
23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / बसंत पंचमी कोलकाता, अगरतला और भुवनेश्वर
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में (National Holiday)

ऑनलाइन सेवाएं रहेंगी चालू

बैंक की शाखाएं बंद रहने के बावजूद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। छुट्टियों के दौरान भी ये डिजिटल सेवाएं हमेशा की तरह काम करेंगी:

  • मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग

  • ATM (कैश विड्रॉल)

  • UPI (PhonePe, Google Pay, आदि)

  • ऑनलाइन फंड ट्रांसफर (IMPS/NEFT)

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!