FD Scheme: 20 साल तक FD में 5 लाख रुपये रखें, फिर भी मुनाफा शून्य! अगर यह फंडा नहीं समझे तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Edited By Updated: 19 Sep, 2025 01:10 PM

before investing in fd know this 20 year math

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। पारंपरिक तौर पर FD को एक सुरक्षित और निश्चित रिटर्न वाला निवेश माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबी...

नेशनल डेस्क। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपनी बचत को सुरक्षित रखने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है। पारंपरिक तौर पर FD को एक सुरक्षित और निश्चित रिटर्न वाला निवेश माना जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लंबी अवधि में यह आपके पैसे को बढ़ाने की जगह उसकी कीमत घटा भी सकती है? आइए इस पर गहराई से विचार करते हैं।

महंगाई कैसे खत्म कर देती है FD का रिटर्न?

निवेश का एक सीधा नियम यह है कि आपके निवेश पर मिलने वाला रिटर्न हमेशा महंगाई दर से ज़्यादा होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता तो समय के साथ आपके पैसे की कीमत कम हो जाती है। इसे ऐसे समझें: आज से 20 साल पहले आप 1000 रुपये में जितना सामान खरीदते थे आज उसी सामान को खरीदने के लिए आपको कहीं ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा। ठीक इसी तरह आपकी FD पर मिला रिटर्न भी अगर महंगाई से कम है तो आपके पैसे की खरीदने की क्षमता घट जाएगी।

PunjabKesari

20 साल बाद 5 लाख की FD का हिसाब

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं। मान लीजिए आपने ₹5 लाख की FD 20 साल के लिए 5.50% सालाना ब्याज दर पर करवाई है।

FD से मिला रिटर्न: 20 साल बाद आपकी यह FD बढ़कर ₹14,90,869 हो जाएगी। यह सुनकर अच्छा लगता है है ना? लेकिन अब इस आंकड़े की तुलना महंगाई से करते हैं।

महंगाई का असर: अगर हम भारत में औसत सालाना महंगाई दर 6% मानकर चलें तो आज के ₹5 लाख की कीमत 20 साल बाद ₹16,03,568 होगी। इसका मतलब है कि आज ₹5 लाख में जो सामान आप खरीद सकते हैं 20 साल बाद उसी सामान के लिए आपको ₹16 लाख से ज़्यादा की ज़रूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Fake Death News: 1.40 करोड़ रुपये के लोन से बचने के लिए बीजेपी नेता के बेटे ने रचा अपनी ही मौत का नाटक

FD में मिला नकारात्मक रिटर्न

अब जब हम दोनों आंकड़ों की तुलना करते हैं तो सच्चाई सामने आ जाती है।

PunjabKesari

FD की मैच्योरिटी वैल्यू: ₹14,90,869

यह भी पढ़ें: Windows 10 यूजर्स के लिए बुरी खबर: अगले महीने से नहीं मिलेंगे अपडेट, तुरंत करें ये काम

आज के ₹5 लाख की भविष्य की कीमत: ₹16,03,568

इससे साफ है कि आपकी FD ने आपको रिटर्न देने के बजाय ₹1,12,699 का नुकसान दिया है। यानी 20 साल की मेहनत के बाद भी आपके पैसों की असली कीमत कम हो गई है।

वहीं कहा जा सकता है कि भले ही FD आपको एक निश्चित रिटर्न देती है लेकिन महंगाई को मात न देने की वजह से यह लंबी अवधि के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प नहीं है। अगर आप अपने पैसे की असली कीमत को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ऐसे निवेश विकल्प चुनने चाहिए जो महंगाई दर से ज़्यादा रिटर्न दे सकें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!